Corona से लड़ने में आगे आया ऑटो सेक्टर, Hyundai ने तमिलनाडु की मदद के लिए दान किए 5 करोड़ रुपए

हुंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसकी CSR (कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) यूनिट हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने यह राशि दी है

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 10:38 AM IST / Updated: Apr 13 2020, 06:25 PM IST

ऑटो डेस्क: हुंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसकी CSR (कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) यूनिट हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने यह राशि दी है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कंपनियां केंद्र और राज्य के राहत कोष में दान देने के लिए आगे आयी हैं।

इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस।एस। किम ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हम लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ खड़े हैं। यह योगदान हमारी राज्य के लोगों के प्रति सद्भावना है। हुंडई के लिए दो दशक से भी अधिक समय से तमिलनाडू ही उसका घर है।’’ 

दक्षिण कोरिया से जांच किट भी मंगवाएगी कंपनी

हुंडई के बयान के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों ने पांच करोड़ रुपये की राशि का चेक राज्य के उद्योग विभाग के मुख्य सचिव एन। मुरुगानंदम को प्रदान किया। हुंडई ने राहत कोषों में दान देने के अलावा कई और स्तर पर कोरोना वायरस चुनौती से निपटने के लिए पहलें शुरू की हैं। इसमें दक्षिण कोरिया से जांच किट, वेंटिलेटर बनाने में मदद, निजी सुरक्षा उपकरण, मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरणों का आयात और वितरण शामिल है।

इन कंपनियों ने भी किया दान 

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपए दिए थे इसके अलावा टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं। वहीं,  Honda ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 11 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। बजाज ग्रुप ने भी 100 करोड़ की मदद का ऐलान किया है।

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule