हुंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसकी CSR (कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) यूनिट हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने यह राशि दी है
ऑटो डेस्क: हुंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसकी CSR (कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) यूनिट हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने यह राशि दी है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कंपनियां केंद्र और राज्य के राहत कोष में दान देने के लिए आगे आयी हैं।
इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस।एस। किम ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हम लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ खड़े हैं। यह योगदान हमारी राज्य के लोगों के प्रति सद्भावना है। हुंडई के लिए दो दशक से भी अधिक समय से तमिलनाडू ही उसका घर है।’’
दक्षिण कोरिया से जांच किट भी मंगवाएगी कंपनी
हुंडई के बयान के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों ने पांच करोड़ रुपये की राशि का चेक राज्य के उद्योग विभाग के मुख्य सचिव एन। मुरुगानंदम को प्रदान किया। हुंडई ने राहत कोषों में दान देने के अलावा कई और स्तर पर कोरोना वायरस चुनौती से निपटने के लिए पहलें शुरू की हैं। इसमें दक्षिण कोरिया से जांच किट, वेंटिलेटर बनाने में मदद, निजी सुरक्षा उपकरण, मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरणों का आयात और वितरण शामिल है।
इन कंपनियों ने भी किया दान
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपए दिए थे इसके अलावा टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं। वहीं, Honda ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 11 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। बजाज ग्रुप ने भी 100 करोड़ की मदद का ऐलान किया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News