भारत के कोल इम्पोर्ट में आई 18.6 फीसदी की गिरावट, नॉन कुकिंग कोल के आयात में भी कमी

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में अप्रैल-अक्टूबर को दौरान कोयले के आयात में गिरावट आई। यह गिरावट 18.6 फीसदी रही। इस दौरान नॉन-कुकिंग कोल इम्पोर्ट 77.67 मिलियन टन रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 9:39 AM IST

बिजनेस डेस्क। आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में अप्रैल-अक्टूबर को दौरान कोयले के आयात में गिरावट आई। यह गिरावट 18.6 फीसदी रही। इस दौरान नॉन-कुकिंग कोल इम्पोर्ट 77.67 मिलियन टन रहा। कहा जा रहा है कि कोयले के आयात में यह गिरावट कोरोनावायरस महामारी की वजह से आई। ये आंकड़े एमजंक्शन सर्विसेस (mjunction services) ने जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में कोयले का कुल आयात 116.81 मिलियन टन रहा। यह पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की समान अवधि में 143.63 मिलियन टन रहा था। 

अक्टूबर महीने में कोयले का इम्पोर्ट
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस साल अक्टूबर महीने में कोयले का कुल आयात 21.50 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 18.28 मिलियन टन रहा था। इसी महीने कुल कोयला आयात में नॉन-कुकिंग कोल 14.46 मिलियन टन रहा। वहीं, कुकिंग कोल इम्पोर्ट 4.92 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल अक्टूबर में 2.79 मिलियन टन रहा था।

आई गिरावट
2020 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान टोटल नॉन-कुकिंग कोल इम्पोर्ट 77.67 मिलियन टन रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 98.73 मिलियन टन रहा था। कुकिंग कोल इम्पोर्ट 2020 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 23.89 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 28.63 मिलियन टन से कम है।   

Latest Videos

क्या कहा एमजंक्शन के डायरेक्टर ने
एमजंक्शन सर्विसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनय शर्मा का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कोयले की डिमांड बढ़ी। इसके साथ ही सप्लाई चेन में दिक्कत के कारण इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी की भी आशंका रही। एमजंक्शन सर्विसेस एक साझा B2B ई-कॉमर्स कंपनी है। इसे टाटा स्टील (Tata Steel) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) द्वारा संचालित किया  जाता है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |