
नई दिल्लीः अगर आप पुराने नोट या सिक्कों के कलेक्शन (Old Notes and Coin Collection) का शौक रखते हैं, तो आपके लिए लखपति होने का शानदार मौका है। दिन भर मेहनत करने के बावजूद आप उतनी सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास रखा खास नोट आपको मालामाल बना देगा। बस आपका नोट या सिक्का बेहद अहम होना चाहिए। नोट का नंबर, छपाई का वर्ष और पुराना होने के आधार पर नोटों की कीमत तय की जाती है। कई ऐसे वेबसाइट हैं, जहां पर आप अपने उन नोटों के बदले अच्छी खासी रकम ले सकते हैं। आइये हम आपको इसका तरीका समझाते हैं।
786 नंबर वाला नोट है खास
लोग अक्सर 786 लिखा खास नोट (786 Number Notes) अपने पास रखते हैं। कुछ लोग इस फिराक में रहते हैं कि यह कोई खरीद लेगा और वो लखपति हो जाएंगे। कई लोग इसे शुभ मानकर अपने पास रखते हैं। इन नोटों की कीमत कब बढ़ जाती है, किसी को पता नहीं चलता। कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो पुराने नोटों की नीलामी करती हैं। इन वेबसाइट पर विजिट करके आप पुराने सिक्के या नोटों की नीलामी कर सकते हैं और आपको मुंह मागी रकम मिलने के पूरे आसार हैं। बता दें कि ऐसे नोटों के नंबर में 786, 123456, 786786 होना चाहिए। इसके अलावा पुराने नोट भी बिडिंग के लिए मान्य होते हैं।
खास नंबर वाला रुपया कर देगा मालामाल
अगर आपके पास 1 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 2 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये या 2,000 रुपये की भी नोट हो सकती है। इन नोटों में एक खास सीरीज होनी चाहिए। अगर आपके पास एक खास सीरीज है तो फिर समझ जाइये आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। अगर आपके पास ये नोट हैं तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। यहां पर यह जरूरी नहीं है कि वह नोट एक रुपये का है या 2,000 रुपये का। केवल सीरीज सही होनी चाहिए।
वेबसाइट पर लगवानी होगी बोलियां
अगर आपके पास इस सीरीज का कोई नोट है तो आप कॉमर्शियल वेबसाइट पर जाकर इन खास तरह के नोटों के लिए बोलियां आमंत्रित कर सकते हैं। इस बोली में कोई भी भाग ले सकता है। इसके लिए कोई नियम और शर्तें नहीं लागू की गई हैं। इन नोटों की फोटो लेकर आप एक सेलर के तौर पर वेबसाइट पर रजिस्टर करके फोटो को अपलोड कर दें। जिसको इन सीरीज के नोटों को खरीदने में रुचि होगी वह आपसे सीधे संपर्क करेंगे। इसके बाद बातचीत के जरिए आप इनकी कीमत तय कर सकते हैं।
नोटः यह खबर कई जगहों से ली गई जानकारी के अनुसार बनाई गई है। एशियानेट न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- मिनटों में कर सकते हैं 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के असली और नकली नोटों में पहचान
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News