लॉकडाउन में ऊपर-नीचे होता रहा बाजार, टॉप 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये घटा

बाजार में टॉप 10 कंपनियों कई को भारी नुकसान उठाने पड़े हैं। पिछले हफ्ते के मार्केट आंकड़ों को देखें तो शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 2,50,825.28 करोड़ रुपये घट गया। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 7:15 AM IST

मुंबई। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से ग्लोबल मंदी में भारतीय कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस नुकसान से बड़े छोटे ज़्यादातर ग्रुप प्रभावित हुए हैं। बाजार में टॉप 10 कंपनियों कई को भारी नुकसान उठाने पड़े हैं। पिछले हफ्ते के मार्केट आंकड़ों को देखें तो शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 2,50,825.28 करोड़ रुपये घट गया। 

सबसे ज्यादा नुकसाना टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को उठाना पड़ा है। पिछले हफ्ते TCS का मार्केट कैप 45,535.19 करोड़ रुपये से कम होकर 7,10,514.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। TCS के अलावा HDFC और HDFC बैंक भी सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियों में शामिल हैं। 

टॉप कंपनियों को नुकसान
HDFC बैंक का मार्केट कैप 39,923.11 करोड़ रुपये से कम होकर 5,09,430.95 करोड़ रुपये जबकि HDFC का मार्केट कैप 39,386.76 करोड़ रुपये से 2,92,664.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईटीसी, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इन्फोसिस को भी नुकसान उठाना पड़ा है। ये कंपनियां मार्केट कैप के लिहाजा से शीर्ष 10 में शामिल हैं। 

लेकिन रिलायंस को जबरदस्त फायदा 
हालांकि बाजार की इस उठापटक के बावजूद पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को जबरदस्त फायदा मिला है। अगर गौर करें तो टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ RIL और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते RIL का मार्केट कैप 60,081.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपये जबकि भारती एयरटेल का मार्केट कैप 8,537.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,89,144.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 
 

Share this article
click me!