खुशखबरी! 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में मोदी सरकार डालेगी पैसे, ऐसे आएगी बारी

कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने 21 के लॉकडाउन की घोषणा की है इस लॉकडाउन में कई गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है जिससे निपटने के लिए सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2020 9:18 AM IST / Updated: Apr 03 2020, 04:06 PM IST

बिजनेस डेस्क: कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने 21 के लॉकडाउन की घोषणा की है। इस लॉकडाउन में कई गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है जिससे निपटने के लिए सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की। 

इन्ही घोषणाओं में गरीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपये डालने का भी वादा था, यह मदद की रकम तीन महीने तक दी जाएगी। महिला जन धन योजना के तहत लाभार्थियों को आज से बैंक खाते में 500 रुपये की पहली किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका फायदा करीब 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा।

अकाउंट नंबर के आधार पर बारी

इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां महिलाओं के जनधन खाते में 3 अप्रैल से 500 रुपये हर महीने डालना शुरू कर दें। इस महीने यह रकम महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच इस तरीके से डाले जाएंगे।

जो जनधन खातों की आखिरी नंबर 0 या 1 है,उन खातों में आज यानि, 3 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे। 
अगर आखिरी नंबर 2 या 3 है, तो खाते में 4 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे।  
अगर आखिरी नंबर 4 या 5 है तो खाते में 7 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे। 
अगर आखिरी नंबर 6 या 7 है, तो खाते में 8 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे। 
अगर आखिरी नंबर 8 या 9 है, तो खाते में 9 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे।

इन तरीकों से निकलेगा पैसा

कोरोना वायरस के तहत सोशल distancing जरूरी है इसलिए इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) की तरफ से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा जाए। बैंकों ने खाताधारकों को उनके अकाउंट नंबर के आधार पर एक टाइम टेबल जारी किया है, जिसके आधार पर ग्राहक अपने अकाउंट से यह रकम निकाल सकेंगे। बैंकों ने इस टाइम टेबल को लेकर कहा है कि यह केवल इसी महीने के लिए लागू होगा।

(फाइल फोटो)

 

Share this article
click me!