August 2025 में पैसा बचेगा, बैंक बैलेंस बढ़ेगा? सरकार देने जा रही खुशियों के 5 पैकेज

Published : Jul 31, 2025, 02:51 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 03:35 PM IST

Government Schemes Benefits August 2025 : अगस्त की शुरुआत त्योहारों और छुट्टियों से ही नहीं, बल्कि पैसों की बारिश-राहत के तोहफों से भी होने वाली है। कई सरकारी स्कीम्स और योजनाएं लागू होने वाली हैं। जिनका फायदा आपको मिल सकता है। जानिए 5 बड़े बदलाव

PREV
15
PM विकास भारत रोजगार योजना 1 अगस्त से लागू होगी

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अगस्त की शुरुआत बड़ी खुशखबरी के साथ हो रही है। PM Vikas Bharat Rozgar Yojana (PMVBRY) 1 अगस्त 2025 से लागू हो रही है। 2 साल में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य है, जिसमें से 1.92 करोड़ युवा पहली बार वर्कफोर्स में शामिल होंगे। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो इस योजना पर जरूर नजर रखें। इससे आपको भी फायदा मिल सकता है।

योजना की खास बातें

  • 99,446 करोड़ रुपए का बजट
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रॉयरिटी
  • EPFO में पहली बार रजिस्ट्रेशन वालों को मिलेगा फायदा
  • 15,000 रुपए तक EPF सैलरी वाले कर्मचारी पात्र
  • एम्प्लॉयर यानी कंपनी के खाते में सीधे DBT से इंसेंटिव मिलेगा।
25
PM किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को आएगी

अगस्त 2025 देश के 9.3 करोड़ किसानों के लिए भी जबरदस्त शुरुआत लेकर आ रहा है। 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। किसानों को 2,000 रुपए सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिए मिलेंगे। अगर आपने अभी तक eKYC पूरा नहीं किया है, तो तुरंत करें, वरना किस्त अटक सकती है।

35
LPG सिलेंडर सस्ते हो सकते हैं

हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतें अपडेट करेंगी। पिछली बार कमर्शियल सिलेंडर में 60 रुपए की कटौती हुई थी। इस बार उम्मीद है कि घरेलू LPG सिलेंडर में भी राहत मिल सकती है। अगर सिलेंडर भरवाना है, तो 1 अगस्त के बाद के रेट्स का इंतजार करें, कुछ राहत मिल सकती है।

45
RBI ब्याज दरों पर करेगा फैसला

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग 4 से 6 अगस्त 2025 के बीच होने वाली है। इसमें रिजर्व बैंक तय करेगा कि ब्याज दरों में बदलाव होगा या नहीं। अगर कटौती हुई तो आपकी होम लोन, पर्सनल लोन की EMI कम हो सकती है और सेविंग्स अकाउंट पर भी असर पड़ेगा। EMI प्लानिंग कर रहे लोग या नए लोन लेने वाले इस फैसले पर खास नजर रखें।

55
UPI के नए नियम लागू होंगे

1 अगस्त से NPCI कुछ नए UPI नियम लागू करने जा रहा है, ताकि सिस्टम लोड कम हो और ट्रांजैक्शन फेलियर भी घटे। नए नियम के अनुसार, बैलेंस चेक अब दिन में सिर्फ 50 बार कर सकेंगे। लिंक्ड अकाउंट्स देखने की लिमिट दिन में 25 बार ही होगी। AutoPay ट्रांजैक्शन सिर्फ 3 टाइम स्लॉट में होंगे (सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1–5 बजे, रात 9:30 बजे के बाद)। अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे थर्ड पार्टी UPI ऐप यूज करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए बेहद जरूरी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories