
How to Build 1 Crore Fund : अगर आपको भी लगता है कि करोड़पति बनने के लिए लाखों की इनकम जरूरी है, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आप सिर्फ 1,000 रुपए महीने से भी करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए कोई बड़ा रिस्क भी नहीं लेना है। इस आर्टिकल में हम आपको SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान), कंपाउंडिंग के मैजिक और स्टेप-अप इन्वेस्टमेंट फॉर्मूले की हेल्प से समझाएंगे कि कैसे एक छोटी-सी रकम से आप 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।
SIP (Systematic Investment Plan) यानी म्यूचुअल फंड में एक ऐसी सुविधा, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम इन्वेस्ट करते हैं। यहां आपका पैसा शेयर बाजार में एक्सपर्ट मैनेजमेंट के जरिए लगाया जाता है, जिससे आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इससे न सिर्फ आपको प्रोफेशनल मैनेजमेंट का फायदा मिलता है, बल्कि बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी लॉन्ग टर्म में कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?
मान लीजिए आपने हर महीने 1,000 रुपए SIP शुरू किया और हर साल इसे 10% से बढ़ाते रहे यानी पहले साल 1,000 रुपए महीने, दूसरे साल 1,100 रुपए, तीसरे साल 1,210 रुपए और इसी तरह हर साल बढ़ता जाएगा। अब अगर मान लें कि आपको औसतन 12% का सालाना रिटर्न मिल रहा है, तो SIP Calculator के अनुसार, 32 साल में 1.05 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं।
कुल निवेश- 24.13 लाख रुपए
ब्याज से कमाई- 80.98 लाख रुपए
कुल फंड वैल्यू- 1.05 करोड़ रुपए
टाइम पीरियड- 32 साल
स्टेप-अप दर- 10% सालाना
अनुमानित रिटर्न- 12% सालाना
इसे भी पढ़ें- SIP Formula: रिटायरमेंट में चाहिए ₹50 लाख? हर महीने कितने की एसआईपी जरूरी
https://hindi.asianetnews.com/business-news/money-news/how-much-sip-investment-should-i-do-for-50-lakhs-on-retirement/articleshow-ticdoub
किस उम्र में निवेश शुरू करने से कितना फंड बनेगा?
इसी फॉर्मूले से 25 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत करके 35 साल तक लगातार जारी रखने पर 1.50 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार हो सकता है।
30 साल की उम्र से शुरू करके लगातार 30 साल तक निवेश जारी करने पर संभावित फंड करीब 1 करोड़ से ज्यादा का बन सकता है।
35 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत करते हैं और 25 साल तक लगातार करते हैं तो रिटायरमेंट तक 75-80 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकता है।
अगर आप 40 साल की उम्र से निवेश शुरू कर रहे हैं और 20 साल तक करते हैं तो 45-50 लाख तक का फंड बन सकता है।
1 करोड़ तक पहुंचने के लिए ये स्कीम क्यों है बेस्ट?
कंपाउंडिंग- इसे जितनी जल्दी स्टार्ट करेंगे, उतना बड़ा फायदा मिल सकता है।
स्टेप-अप SIP- जैसे आपकी सैलरी बढ़ेगी, वैसे निवेश भी बढ़ाएं।
डिसिप्लिन्ड इन्वेस्टमेंट- हर महीने एक तय अमाउंट निवेश करना आसान और स्मार्ट भी है।
लॉन्ग टर्म पॉवर- 30 साल तक संयम रखने से बड़ा फंड बनाना मुमकिन है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी और एजुकेशन के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना ज़रूरी है। म्यूचुअल फंड मार्केट रिस्क के अधीन होते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News