
Demat Account after Opening Full Guide : अगर आपने अभी-अभी अपना डीमैट अकाउंट ओपन किया है, तो आपने शेयर बाजार (Share Market) की दुनिया में पहला और बेहद अहम कदम रख लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बाद क्या करना है? स्टॉक में निवेश कैसे करें, पैसे कैसे जोड़े या ऑर्डर कैसे लगाएं और कैसे एक स्मार्ट, सिक्योर और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर बनें? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं डीमैट अकाउंट खुलवाने के बाद क्या करना चाहिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रॉसेस...
जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाए, तो ब्रोकरेज (जैसे Groww, Zerodha, Upstox अन्य) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। लॉगिन आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें। 2FA या OTP के जरिए सिक्योर लॉगिन पूरा करें। पहली बार लॉगिन करने पर अपनी प्रोफाइल डिटेल्स चेक करें और KYC स्टेटस वैरिफाई करें।
इसे भी पढ़ें- हर महीने कितने की SIP 20 साल में बना देगी 40 लाख रुपए का फंड?
शेयर खरीदने के लिए आपके बैंक खाते से फंड ट्रांसफर जरूरी है। UPI, नेटबैंकिंग या IMPS के जरिए पैसे ऐड करें। SIP के लिए AutoPay या Mandate सेट कर सकते हैं। बैंक अकाउंट को NPCI मैपिंग से लिंक करें, अगर पूछा जाए।
शेयर खरीदते या बेचते समय आपको कुछ विकल्प मिलते हैं, जो आपके काफी काम आते हैं। जैसे-
Market Order- मौजूदा कीमत पर तुरंत ट्रेड
Limit Order- तय कीमत पर ट्रेड
Stop Loss (SL)- नुकसान से बचने के लिए प्रोटेक्शन
GTT (Good Till Triggered)- Zerodha का खास फीचर, ऑटोमैटिक एंट्री
इसे भी पढ़ें- 10 साल में कैसे बनेगा 25 लाख का फंड? हर महीने करनी होगी कितने की SIP
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।