
Multibagger Stock Nibe Return: एविएशन और एयरोस्पेस इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा शेयर भी है, जिसने निवेशकों को कुछ साल में ही छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस स्टॉक के रिटर्न का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पांच साल पहले स्टॉक की कीमत महज 11 रुपए के आसपास थी, जो कि अब 1593 रुपए पहुंच चुका है। जानते हैं निवेशकों को मालामाल करने वाले मल्टीबैगर किंग NIBE Ltd की कहानी।
NIBE Ltd के शेयर की बात करें तो 10 फरवरी, 2020 को इस स्टॉक की कीमत महज 11.62 रुपए के आसपास थी। कोविड महामारी के चलते शेयर मार्केट में सुस्ती का माहौल था। लगभग सभी स्टॉक अपने ऑलटाइम लो लेवल पर पहुंच गए थे। उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में वो रकम 1.37 करोड़ हो चुकी है। 9 फरवरी को स्टॉक 1592.90 रुपए पर है।
नीबे लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले 2 साल में ही निवेशकों को 250 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में शेयर 3700 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2245.40 रुपए है, जो इसने 8 जुलाई 2024 को बनाया था। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 1100.05 का है, जो इसने 14 फरवरी 2024 को छुआ था। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 2277 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
तगड़ा मुनाफा! फिर क्यों ढेर हुआ Tata का ये दिग्गज शेयर
NIBE लिमिटेड वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे 12 फरवरी को जारी करेगी। इससे पहले यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 127.22 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी को 9.40 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें कि दिसंबर, 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.08% हिस्सेदारी थी।
ये भी देखें :
खुला नहीं पर मुनाफा देना स्टार्ट! लिस्टिंग पर तो क्या ही करेगा ये Stock
80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News