कहानी उस शेयर की जो 7 रुपए से पहुंचा 1500 पार, सिर्फ 5 साल में

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद एक स्मॉलकैप कंपनी का एक स्टॉक बंपर रिटर्न दे रहा है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 7 रुपए से भी कम थी, जो आज 1,500 रुपए के पार पहुंच गई है।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 6 जनवरी को शेयर बाजार (Share Market) क्रैश हो गया। सेंसेक्स 1258 अंक और निफ्टी 388 अंक लुढ़क गया। इस दौरान निफ्टी-50 में से 43 शेयर धड़ाम हो गए। कई अन्य शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट रही लेकिन कुछ स्टॉक्स पर बाजार में आए इस तूफान का असर नहीं दिखा। इस क्रैश में भी उनकी रफ्तार बनी रही। ऐसा ही एक शेयर स्मॉलकैप कंपनी Algoquant Fintech का भी है, जो पूरे दिन हरे निशान पर कारोबार करता रहा। पांच साल में यह शेयर 7 रुपए से 1,500 पार पहुंच गया है। इस दौरान इसका रिटर्न 25000% से भी ज्यादा रहा है। आइए जानते हैं शेयर में आई इस तेजी की वजह और अब तक का परफॉर्मेंस...

एल्गोक्वांट फिनटेक शेयर में तेजी क्यों 

एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Limited) ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए बोनस शेयर (Algoquant Fintech Bonus Share) जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी में निवेश करने वालों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दिया जाएगा। मतलब कंपनी हर दो शेयर पर एक शेयर एक्स्ट्रा देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी, 2025 है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे, उन्हें बोनस शेयर का फायदा होगा।

Latest Videos

लिस्टिंग पर दिया 11% का झटका, अगले 3 साल में शेयर ने दे डाला 600% रिटर्न

एल्गोक्वांट फिनटेक शेयर की कीमत 

सोमवार को एल्गोक्वांट फिनटेक शेयर (Algoquant Fintech Share Price) 2.35% की तेजी के साथ 1,517.25 रुपए पर बंद हुए। पिछले 5 दिनों में शेयर 7%, एक महीने में 18% और 6 महीनों में 27% का रिटर्न दे चुका है। एक साल के दौरान शेयर में 38% तक की तेजी आई है।

7 रुपए का शेयर 1500 के पार 

एल्गोक्वांट फिनटेक शेयर ने पांच साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 2 जनवरी, 2020 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 6.59 रुपए (करीब 7 रुपए) थी, जो अब 1,500 रुपए के पार पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों को 25000% का गजब का रिटर्न मिला है। मतलब अगर किसी निवेशक ने तब सिर्फ 50 हजार रुपए के शेयर खरीद लिए होते तो आज उसके पास एक करोड़ रुपए से ज्यादा होते। इस कंपनी का मार्केट कैप 2,100 करोड़ रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी

 

बल्ले-बल्ले ! शेयर बाजार क्रैश लेकिन इस PSU STOCK ने करा दी ऐश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता