
पहले के जमाने में हीरो-हीरोइन की कमाई का जरिया केवल एक्टिंग होता था लेकिन बदलते वक्त के साथ अब ये सोच भी बदल गई है। सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ अब बिजनेस में इन्वेस्ट कर रहे हैं। आज के समय में शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित समेत ना जानें कितने सितारें हैं, जिन्होंने विभिन्न कंपनियों में पैसा लगा रखा है। इसी बीच एक ऐसी कंपनी उभरकर सामने आई है, जिसने अधिकतर सेलब्रिटीज का ध्यान खींचा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजी से बढ़ते ट्रैवल स्टार्टअप OYO में माधुरी, SRK, गौरी खान, अमृता राव और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों ने निवेश किया है। बता दें, इस स्टार्टअप की वैल्यू लगभग 36,000 के आसपास है, हाल के दिनों में OYO को सीरीज जी राउंड के तहत 1400 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली है। ऐसे में जल्द ही इसका IPO लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी वैल्यू 50,000-58,000 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- डिविडेंड से कमाई में अव्वल है ये बिजनेसमैन, अंबानी-अडानी को भी छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- Top Stocks: 14% उछल रॉकेट बना ट्रैवल कंपनी का शेयर, इन 10 में भी तूफानी तेजी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान और माधुरी दीक्षित ने लगभग 20-25 लाख के आसपास शेयर खरीदें हैं, जबकि अमृता राव ने पति के साथ यहां निवेश किया है। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी OYO में इन्वेस्ट किया था।
आसान भाषा में समझे तो OYO एक ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी टेक कंपनी है, जो b2c और b2b मॉडल के तहत काम करती है। कंपनी का उद्देश्य ट्रैवल प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को होटल, होमस्टे, रिजॉर्ट और होम वैकेशन की बुकिंग करवाना है। साथ ही ये कंपनी होटल और प्रॉपर्टी ओनर्स को अपनी सर्विस लिस्ट करने का मौका देती है।
OYO के मालिक रितेश अग्रवाल हैं, जिन्होंने 2013 में कंपनी स्थापना की थी। ये कंपनी 12 सालों से लोगों को स्टे की सुविधा मुहैया करा रही है।
बहुत से लोगों को OYO का पूरा नाम नहीं पता है, इसका अर्थ है- On Your Own।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ 1900 करोड़ रुपए के आसपास है।