FLOP नहीं सुपहरहिट है ये रियलिटी स्टॉक, जल्दी खरीद लो जाएगा 3 हजार पार!

Published : Jan 23, 2025, 01:47 PM IST
Investor

सार

रियल एस्टेट के एक शेयर में जबरदस्त तेजी आ सकती है। कंपनी के दमदार नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट इस पर बुलिश हैं। इस शेयर के लिए बड़ा टारगेट दिया है।

बिजनेस डेस्क : एक रियलिटी स्टॉक (Realty Stock) का जोश हाई है। गुरुवार, 23 जनवरी को इसमें गजब की तेजी है। अपने हाई लेवल से करीब 40% तक टूट चुके इस शेयर को फ्लॉप माना जाने लगा था लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म ने इसे सुपरहिट माना है और तिमाही नतीजे के बाद बड़ा टारगेट दिया है। ये शेयर आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (Aditya Birla Real Estate Ltd) है। कंपनी के Q3 नतीजे जबरदस्त रहने के बाद शेयर लंबी छलांग लगा सकता है। इसकी झलक आज शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं ये शेयर कहां तक जाएगा...

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट शेयर की कीमत 

रियल एस्टेट के अलावा पेपर एंड फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने वाली आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को 4% से ज्यादा की तेजी आई है। दमदार नतीजे के बाद दोपहर 1.30 बजे तक शेयर 1,920.40 रुपए (Aditya Birla Real Estate Share Price) पर कारोबार कर रहा है। बुधवार, 22 जनवरी को शेयर 1,845 रुपए पर बंद हुआ था।

कहां तक जाएगा शेयर 

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर के लिए 3,448 रुपए का बड़ा टारगेट (Aditya Birla Real Estate Share Price Target) दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 85% ज्यादा है।

हाई लेवल से 40% टूट चुका है शेयर 

पिछले साल अक्टूबर 2024 में आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के स्टॉक ने अपना हाई लेवल 3,142 रुपए बनाया था। उसके बाद से ही इसमें करेक्शन बना हुआ है। जनवरी में यह 1,798 रुपए तक फिसल गया था। मौजूदा समय में अपने हाई लेवल से करीब 40% तक टूट चुका है। इसके करेक्ट होने से निवेशक काफी निराश थे और उन्हें लग रहा था कि कहीं ये शेयर उनके लिए फ्लॉप तो नहीं साबित हो जाएगा।

शेयर में क्यों लगाएं दांव 

एंटीक ब्रोकिंग का कहना है कि FY25, 26 और 27 में आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट की सेल्स बुकिंग 68 bn, 94 bn और 118 bn तक रह सकती है। जिससे इसका दमदार आउटलुक नजर आ रहा है। इस कारण ब्रोकरेज ने रेटिंग मेंटेनकी है। यह रियल एस्टेट सेक्टर में टॉप पिक है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

छोटा शेयर, बड़ा मैजिक! चंद घंटे में रॉकेट बना ये बैंक स्टॉक, मची लूट

 

साइलेंट सुपरस्टॉक! सिर्फ 65 पैसे कीमत, 5 साल में हो गई अंधाधुंध रिटर्न 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर