रेपो रेट के घटने और बढ़ने को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। हालांकि काफी लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती। आखिर रेपो रेट या घटने से उनका क्या फायदा औऱ नुकसान है।
रेपो रेट भारतीय रिजर्व बैंक के पास महंगाई से लड़ने के लिए एक पावरफुल हथियार है। जब भी देश की काफी ज्यादा महंगाई बढ़ जाती है तो RBI रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लेकर इकोनॉमी में मनी फ्लो को कम करने की दिशा में पहल करता है। जब रेपो रेट ज्यादा होता है, जब आरबीआई बैंकों को महंगा कर्ज देता है। इसके बदले में बैंक भी अपने कस्टमर्स यानी हमें आपको महंगा लोन देता है। ऐसा होने पर इकोनॉमी में मनी का फ्लो कम हो जाता है और डिमांड में कमी आ जाती है, जिसका असर महंगाई पर पड़ता है और महंगाई कम हो जाती है।