मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी से की मुलाकात, दो घंटे से ज्यादा हुई बातचीत

Published : Mar 01, 2020, 10:42 AM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 10:43 AM IST
मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी से की मुलाकात, दो घंटे से ज्यादा हुई बातचीत

सार

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की

अमरावती: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अंबानी के साथ राज्य सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं में रिलायंस की भागीदारी पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने ‘नाडू- नेडा’ (तब और अब) कार्यक्रम स्कूलों और अस्पतालों में ढांचागत सुधार के लिए शुरू किया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के साथ उनके पुत्र अनंत और राज्य सभा सदस्य परिमल नाथवानी भी थे। सूत्रों के अनुसार यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बंद कमरे में हुई।

सीएमओ की विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मुख्यमंत्री और अंबानी के बीच दो घंटे से अधिक बातचीत हुई।’’ इसमें कहा गया, ‘‘राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

Ola Electric Share में 10% की जोरदार रैली, क्या अब निवेशकों के लिए मौका है?
ICICI Prudential AMC Share खरीदें, होल्ड करें या मुनाफा बुक करें? जानिए एक्सपर्ट्स से