नीरव मोदी की 112 सामानों की होगी नीलामी, लिस्ट में शामिल हैं यह कीमती चीजें

Published : Feb 26, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 06:11 PM IST
नीरव मोदी की 112 सामानों की होगी नीलामी, लिस्ट में शामिल हैं यह कीमती चीजें

सार

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ कलाकृतियों समेत 112 सामानों की नीलामी बृहस्पतिवार को होगी

मुंबई: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ कलाकृतियों समेत 112 सामानों की नीलामी बृहस्पतिवार को होगी। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सैफरनआर्ट इस नीलामी को अंजाम देगी। इसके बाद 72 सामानों की अगले सप्ताह ऑनलाइन नीलामी तीन और चार मार्च को हो सकती है।

नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी का आरोप है। वह देश से फरार हैं और इस समय लंदन की एक जेल में हैं।इससे पहले सैफरनआर्ट ने मोदी के मालिकाना हक वाली कुछ कलाकृतियों की पिछले साल मार्च में नीलामी की थी। इससे 55 करोड़ रुपये जुटाए गए।

राजा रवि वर्मा की पेटिंग भी नीलामी में रखी जाएगी

सैफरनआर्ट ने कहा कि बृहस्पतिवार को नीलामी के लिए रखे जाने वाले सामान में अमृता शेरगिल की 1935 की एक पेटिंग, एम. एफ. हुसैन की ‘महाभारत’ श्रृंखला में से एक ऑयल पेटिंग, वी. एस. गायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग और मनजीत बावा की ‘कृष्ण’ पेटिंग शामिल है। इसमें शेरगिल और हुसैन की पेटिंग के 12 से 18 करोड़ रुपये, गायतोंडे की पेटिंग सात से नौ करोड़ रुपये और बावा की पेटिंग के तीन से पांच करोड़ रुपये में नीलाम होने की उम्मीद है।

रॉल्स रॉयस की कार भी शामिल

इसके अलावा राजा रवि वर्मा की पेटिंग भी नीलामी में रखी जाएगी। साथ ही मोदी की घड़ियों में से एयगर-ला-कोट् मेन्स की ‘रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2’ सीमित संस्करण के 70 लाख रुपये में, पाटेक फिलिप की ‘नॉटिलस’ ब्रांड नाम की सोने और हीरे की घड़ियों के भी 70 लाख रुपये तक में नीलाम होने की उम्मीद है।

लक्जरी कारों में रॉल्स रॉयस घोस्ट से 95 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है। जबकि नीलामी में लक्जरी खुदरा ब्रांड ‘हरम’ के ‘बिरकिन’ और ‘केली’ संग्रह के हैंडबैग भी रखे जाने हैं जिनके प्रत्येक के छह लाख रुपये तक में बिकने की उम्मीद है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें