इस तकलीफ की वजह से बजट भाषण पूरा नहीं कर पाईं निर्मला सीतारमण, वजह जान लीजिए

Published : Feb 01, 2020, 02:55 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 02:57 PM IST
इस तकलीफ की वजह से बजट भाषण पूरा नहीं कर पाईं निर्मला सीतारमण, वजह जान लीजिए

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अस्वस्थ्य होने के कारण शनिवार को लोकसभा में बजट भाषण के कुछ पन्ने नहीं पढ़ सकीं। उन्होंने आज वित्त वर्ष 2020-21 का बजट भाषण दो घंटे 39 मिनट तक पढ़ा।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अस्वस्थ्य होने के कारण शनिवार को लोकसभा में बजट भाषण के कुछ पन्ने नहीं पढ़ सकीं। उन्होंने आज वित्त वर्ष 2020-21 का बजट भाषण दो घंटे 39 मिनट तक पढ़ा।

बजट भाषण पढ़ते समय तक उनकी तबियत कुछ खराब हुई तब उन्होंने तीन बार पानी पिया। हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। तब सदन में विपक्ष के सदस्यों ने उनसे बजट दस्तावेज सभापटल पर रखने का आग्रह किया। इस पर सीतारमण ने कहा कि सिर्फ दो पन्ने बचे हैं।

दोबारा कोशिश की पर नहीं पढ़ पाई 
वित्त मंत्री ने दोबारा बजट पढ़ने का प्रयास किया लेकिन वे ठीक से नहीं पढ़ पा रही थीं। सदन में पास ही बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कुछ कहा। इसके बाद गडकरी ने टाफी निकाल कर सीतारमण को दी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बजट भाषण पढने में परेशानी होने पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने बजट दस्तावेज सभा पटल पर रखने का आग्रह किया।

राज्यसभा में रखे बजट से जुड़े कागजात 
इसके बाद वित्त मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से बजट भाषण सभा पटल पर रख दिया। बाद में वित्त मंत्री सीतारमण राज्यसभा गयीं और बजट से जुड़े कागजात सदन की पटल पर रखे।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा
मुकेश अंबानी 68 की उम्र में भी एकदम फिट और एनर्जेटिक, वजह सुबह की ये आदत