कोरोना@काम की खबर: UPI की मदद से करिए घर बैठे सभी ट्रांजैक्शन, सुरक्षा की रहेगी गारंटी

देश में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस दौरान बैंक, अस्पताल, पेट्रोल पंप और जैसी जरूरी सेवाएं खुली हैं इसके बावजूद हर किसी से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है। बैंककर्मी जान जोखिम में डालकर लोगों के लिए बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन सभी से अपील की जा रही है कि वे तब तक बैंक नहीं पहुंचे जब तक यह बहुत जरूरी नहीं हो।

टेक डेस्क: देश में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस दौरान बैंक, अस्पताल, पेट्रोल पंप और जैसी जरूरी सेवाएं खुली हैं इसके बावजूद हर किसी से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है। बैंककर्मी जान जोखिम में डालकर लोगों के लिए बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन सभी से अपील की जा रही है कि वे तब तक बैंक नहीं पहुंचे जब तक यह बहुत जरूरी नहीं हो। 

ऐसे में अगर आपको लॉकडाउन के दौरान पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप UPI की मदद से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।

Latest Videos

लॉकडाउन से ऑनलाइन पेमेंट में उछाल

लॉकडाउन के कारण जहां लोग बैंक नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिससे  डिजिटल बैंकिंग में जबर्दस्त उछाल आया है. इसके साथ ही साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में भी तेजी दर्ज की गई है। डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की UPI(यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) का इस्तेमाल सबसे आसान है और सुरक्षित है। 

इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर आप अपने बैंक अकाउंट्स इसमें ऐड कर सकते हैं। इसकी मदद से हर तरह का ट्रांजैक्शन आसानी से किया जा सकता है जो सुरक्षित भी है।

UPI से हर तरह के ट्रांजैक्शन संभव

ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए NPCI की तरफ से 'UPI चलेगा' कैम्पेन की शुरुआत की गई है। इस कैम्पेन की मदद से कस्टमर्स को यह बताया जा रहा है कि आप UPI की मदद से हर तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसकी मदद से फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, ग्रॉसरी या मेडिकल स्टोर पेमेंट, किसी की सैलरी, बिजली-पानी बिल जैसे सैकड़ों फाइनैंशल काम किए जा सकते हैं।

आपके सभी अकाउंट एक जगह 

इसकी खासियत यह है कि एक ऐप में सभी बैंक अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं और सबका अलग-अलग इस्तेमाल किया जा सकता है इससे आपके सभी अकाउंट एक जगह एक ऐप पर आ जाते हैं। चूंकि यह सरकारी है इसलिए सुरक्षा का भरोसा भी सबसे ज्यादा है। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम