SBI दे रहा है खास सुविधा, बिना किसी डॉक्युमेंट के घर बैठे खोल सकते हैं अकाउंट, जानें प्रॉसेस

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भरतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घर बैठे सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की बड़ी सुविधा दी है। इसे इंस्टा सेविंग्स अकाउंट (Insta savings Account) नाम दिया गया है। 

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भरतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घर बैठे सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की बड़ी सुविधा दी है। इसे इंस्टा सेविंग्स अकाउंट (Insta savings Account) नाम दिया गया है। इसके लिए किसी तरह का डॉक्युमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है। अकाउंट खोलने की यह प्रक्रिया सिर्फ 4 से 5 मिनट में पूरी हो जाती है। यह आधार (Aadhar)  बेस्ड इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है। एसबीआई के इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (Insta Saving Bank Account) को इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो (YONO) के जरिए खोला जा सकता है।

मिलेंगी ये सुविधाएं
एसबीआई का इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने वालों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलेगा। एसबीआई इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को रूपे एटीएम-डेबिट कार्ड (RuPay ATM-cum) मिलेगा। इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर भी कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा।

Latest Videos

कैसे खोल सकते हैं अकाउंट
एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए पहले YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने पैनकार्ड और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना होगा और दूसरे डिटेल्स भरने होंगे। इसमें केवाईसी की प्रॉसेस भी ऑनलाइन पूरी की जाती है। एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों को नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। नॉमिनेशन एसएमएस अलर्ट और एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है। यह प्रक्रिया एक बार पूरी होने पर खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाता है और फिर ट्रांजैक्शन शुरू किया जा सकता है। यह सुविधा पहली बार किसी बैंक ने शुरू की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result