OTTplay Premium: 1 सब्सक्रिप्शन में पाएं 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा, 100 से भी कम रुपए में आएगा पैक

ओटीटी के इस दौर में एक नया प्लेटफॉर्म और लॉन्च हो गया है। इसका नाम OTTplay Premium है। इसमें आपको 12 इंडियन और इंटरनेशनल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एक साथ दी जा रही हैं। मतलब कि एक सब्सक्रिप्शन लें और 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा लें। इनमें कई ऐसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के कॉन्टेंट भी आप देख सकेंगे, जिसकी मेंबरशिप अब तक भारत में नहीं थी। 

Moin Azad | Published : Jun 14, 2022 11:45 AM IST / Updated: Jun 14 2022, 05:44 PM IST

नई दिल्लीः ऑनलाइन फिल्में और वेब सीरीज पसंद करने वाले यूजर्स के लिए अब एक नया प्लेटफॉर्म आ गया है। इसका नाम OTTplay Premium है, जिसे हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। खास बात है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको 12 इंडियन और इंटरनेशनल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एक साथ दी जा रही हैं। अब आपको अलग-अलग OTT Platform का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आप OTTplay Premium का रिचार्ज करवाएं, इसका मतलब सब्सक्रिप्शन लें और आपको 12 OTT Platform मिल जाएंगे। आप अपने पसंद के अनुसार फिल्में, गाने, शॉर्ट मूवी, वेब सीरीज वगैरह देख सकेंगे। बड़ी बात यह है कि इसमें पहली बार इंटरनेशनल OTT plsatform को भी शामिल किया गया है। 

एक साथ 12 प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप
यहां आपको SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Sun NXT, ShemarooMe, Curiosity Stream, ShortsTV और DocuBay जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस के अलावा चार इंटरनेशनल ब्रैंड्स- Hallmark Movies Now, DUST, FUSE+ और Tastemade+ की मेंबरशिप भी दी जाती है। ये इंटरनेशनल ब्रांड्स अब तक भारत में उपलब्ध नहीं थे। यह भारत में पहली बार है। 

Latest Videos

20000 से ज्यादा शो का ले सकते हैं मजा
OTTplay सब्सक्रिप्शन iOS और एंड्रॉइड डिवाइस और इसकी वेबसाइट पर काम करेगा। यहां आप 9 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के साथ 18 से ज्यादा शैलियों में 20,000 से ज्यादा शो का मजा ले सकेंगे। ग्राहक सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन के जरिए 12 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपने पसंदीदा वीडियोज को देख सकेंगे। जानकारी दें कि हाल ही में ओटीटी यूजर्स पर सर्वे हुआ। कई यूजर्स का यह कहना था कि हमें एक ही सब्सक्रिप्शन में अलग-अलग ओटीटी मिल जाए तो बेहतर रहेगा। क्योंकि अलग-अलग सबका सब्सक्रिप्शन लेना मुनासिब नहीं होता है। ग्राहकों को एक ऐसे बंडल सब्सक्रिप्शन की जरूरत है, जहां वे एक साथ अलग-अलग OTT कॉन्टेंट देख सकें। 

अपने तरह का पहला प्रोडक्ट
OTTplay के फाउंडर अविनाश मुदलियार ने कहा, 'यह अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है। हम क्यूरेशन, एग्रीगेशन, रेकमेन्डेशन और पर्सनलाइजेशन के विशेषज्ञ हैं। OTTplay ऐप पर सब्सक्रिप्शन के लॉन्च के पहले हमने दर्शकों के बिहेवियर को जाना। वे किस प्रकार के कंटेंट देखते हैं। कैसे कंटेंट सर्च करते हैं। वे किस कंटेंट को ज्यादा सर्च करते हैं और किसे सबसे पहले देखना पसंद करते हैं। उसके आधार पर हमने यह प्लेटफॉर्म शुरू किया। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य है कि ग्राहक अपने लिए सही कॉन्टेंट ढूंढने की जगह पसंदीदा कॉन्टेंट देख सकें।  

5 सब्सक्रिप्शन पैक
OTTplay Premium पर आपको 5 तरह के सब्सक्रिप्शन पैक मिलते हैं। इनमें झकास (5 हिंदी OTT), टोटली शॉर्टेड (8 इंग्लिश OTT), सिंपली साउथ (साउथ इंडिया भाषा वाले 4 OTT) और छोटा पटाका (5 मिक्स OTT) शामिल हैं। खास बात है कि इनकी कीमत सिर्फ 50 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। सालाना पेमेंट से आप पैसों की काफी बचत कर सकते हैं, जो इन OTT सब्सक्रिप्शन को अलग-अलग लेने से काफी कम होगा। कॉन्टेंट देखने के अलावा यूजर्स यहां किसी शो की रेटिंग, रिव्यूज, स्टार्स के इंटरव्यू और OTT संबंधित न्यूज देख सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- 27 सालों की शानदार सेवा के बाद बंद होगी Internet Explorer की सेवाएं, 15 जून को Microsoft देगा विदाई

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर