BMC ने अलग-अलग बैंकों में इनवेस्ट किया 6,300 करोड़, एक्सिस बैंक में सिर्फ एक करोड़

Published : Mar 03, 2020, 06:59 PM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 07:02 PM IST
BMC ने अलग-अलग बैंकों में इनवेस्ट किया  6,300 करोड़, एक्सिस बैंक में सिर्फ एक करोड़

सार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक्सिस बैंक में एक वरिष्ठ पद पर हैं। शिवसेना और अमृता फडणवीस के बीच वाकयुद्ध के बाद निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने हाल के समय में सरकारी प्रतिष्ठानों के कुछ वेतन खाते गंवाए हैं जो अन्य बैंकों में स्थानांतरित हो गए हैं। 

मुम्बई. शिवसेना नियंत्रित बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गत जनवरी में नौ बैंकों में किये गए 6,300 करोड़ रुपये के निवेश में से एक्सिस बैंक में सावधि जमा में मात्र एक करोड़ रुपये का निवेश किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी एक्सिस बैंक में एक वरिष्ठ पद पर हैं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक्सिस बैंक में एक वरिष्ठ पद पर हैं। शिवसेना और अमृता फडणवीस के बीच वाकयुद्ध के बाद निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने हाल के समय में सरकारी प्रतिष्ठानों के कुछ वेतन खाते गंवाए हैं जो अन्य बैंकों में स्थानांतरित हो गए हैं। 

BMC ने 9 बैंकों में सबसे कम एक्सिस बैंक में किए निवेश

आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार गत जनवरी में बीएमसी ने एक से तीन करोड़ तक के 446 सावधि जमा 12 से 24 महीने की अवधि के लिए नौ विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों में किये जिसमें एक्सिस बैंक भी शामिल है। बीएमसी की स्थायी समिति द्वारा बीएमसी के प्रशासन को सौंपे गए दस्तावेज के अनुसार बीएमसी ने एक्सिस बैंक में एक करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसने 6.5 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज की पेशकश की है। दस्तावेज से यह संकेत मिलता है कि बीएमसी द्वारा एक्सिस बैंक में किये गए सावधि जमा की राशि नौ बैंकों में किये गए सभी निवेशों में से सबसे कम है। 

BMC को MCB ने सबसे ज्यादा ब्याज देने की पेशकश की है

बीएमसी की एक्सिस बैंक के साथ सावधि जमा जुलाई 2021 में परिपक्व होगी। दस्तावेज के अनुसार बीमएसी ने म्यूनिसिपल कोआपरेटिव बैंक में पांच करोड़ रुपये जमा किये हैं जिसने सबसे अधिक 7.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष के ब्याज की पेशकश की है। एक्सिस बैंक द्वारा पेशकश 6.5 प्रतिशत ब्याज दूसरा सबसे अधिक है।

उल्लेखनीय है कि ठाणे के मेयर नरेश महास्के ने गत वर्ष दिसम्बर में अधिकारियों को ठाणे नगर निगम के खाते किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा
मुकेश अंबानी 68 की उम्र में भी एकदम फिट और एनर्जेटिक, वजह सुबह की ये आदत