PM Modi met Top Companies CEO's: विश्व की टॉप-5 कंपनियों में जगह बनाने के लिए देंगे माहौल और सुविधा

Published : Dec 20, 2021, 09:20 PM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 09:45 PM IST
PM Modi met Top Companies CEO's: विश्व की टॉप-5 कंपनियों में जगह बनाने के लिए देंगे माहौल और सुविधा

सार

पीएम मोदी ने बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, कंज्यूमर गुड्स, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल, हॉस्पिटैलिटी, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, स्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ बातचीत की है। 

नई दिल्ली। भारत के विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों के सीईओ (CEO) और एमडी (MD) से सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने मुलाकात की। पीएम ने प्रमुख कंपनियों के सीईओ (Comapnies CEO meeting with PM Modi) ) से मीटिंग कर देश में इंडस्ट्री के लिए एक बेहतर माहौल देने पर विचार-विमर्श किया। पीएम ने सीईओ से कहा कि देश में सरकार ऐसा माहौल देगी कि कंपनियां बेहतर दे सकें और दुनिया की टॉप-5 कंपनियों में भारतीय कंपनियां भी अपनी पहुंच बनाएं। पीएम की यह बातचीत बजट के पहले कॉरपोरेट के अनुभवों और इच्छाओं को जानने की पहल है।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने उद्योग जगत के नेताओं को उनके इनपुट और सुझावों के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें पीएलआई प्रोत्साहन जैसी नीतियों का पूरा उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश ओलंपिक में पोडियम फिनिश करना चाहता है, उसी तरह देश भी हमारे उद्योगों को हर क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष पांच में देखना चाहता है, और यह एक ऐसी चीज है जिसके लिए हमें सामूहिक रूप से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में अधिक निवेश करना चाहिए और प्राकृतिक खेती पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने सरकार की नीतिगत स्थिरता को रेखांकित किया और कहा कि सरकार ऐसी पहल करने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करेगी। उन्होंने अनुपालन बोझ को कम करने की दिशा में सरकार के फोकस के बारे में भी बताया, और उन क्षेत्रों पर सुझाव मांगे जहां अनुचित अनुपालन को हटाने की आवश्यकता है।

इन सेक्टर्स के सीईओ से बात किया पीएम ने

पीएम मोदी ने बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, कंज्यूमर गुड्स, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल, हॉस्पिटैलिटी, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, स्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ बातचीत की है। यह निजी क्षेत्र से इनपुट और सुझाव प्राप्त करने के लिए बजट से पहले पीएम द्वारा की जा रही कई बातचीत में से एक है। पीएम से बातचीत के बाद सीईओ ने अपने अनुभव भी साझा किए। 

TCS CEO Rajesh Gopinathan ने कहा कि पीएम मोदी का पूरा फोकस इनोवेशन और रिसर्च पर रहा। वह मानते हैं कि भारत में वह क्षमता है कि यहां की कंपनियां विश्व की टॉप कंपनियों में जगह बना सकती हैं।

"

Tractors and Farm Equipments Ltd, CMD, Mallika Srinivasan

"

ReNew Power, Chairman & MD, Sumant Sinha

"

Avaada Group Chairman Vineet Mittal

"

Maruti Suzuki के CEO & MD Kenichi Ayukawa ने कहा कि पीएम मोदी के पास ग्रैंड विजन है। कोई भी इन्वेस्टर यहां इन्वेस्ट कर सकता है। 

"

Avaada Group Chairman Vineet Mittal

"

Apollo Hospitals Group Vice Chairperson Preetha Reddy

"

 

यह भी पढ़ें:

'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित', अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड, यौन उत्पीड़न से आई थी तंग

Jammu Kashmir में होगी 90 विधानसभा की सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

Britain में मौत का तांडव मचाने लगा Omicron, यूके में 12 लोगों की मौत, 104 ओमीक्रोन संक्रमित hospitalised

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर