सरकार की इन स्कीम्स का फायदा उठाया तो डबल हो जाएंगे आपके पैसे! लेकिन कैसे? जानिए पूरी डिटेल

अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो आपको अपने पैसे वहां लगाने चाहिए जहां रिटर्न की गारंटी हो। भले ही आपके पैसे पर मिलने वाला ब्याल बहुत ज्यादा न हो। ऐसे में कुछ PPF, NSC, KVP और FD जैसी सरकारी स्कीम काम आ सकती हैं

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 3:45 AM IST / Updated: May 07 2020, 04:51 PM IST

बिजनेस डेस्क: कोरोना संकट की वजह से शेयर मार्केट की हालत खराब है। निवेशकों की बीच भी मार्केट को लेकर असमंजस बना हुआ है ऐसे में वो आगे रिस्क लेने से कतरा रहे हैं। इसी के मद्देनजर कई निवेशक अर्थव्यवस्था की हालत बेहतर होने तक सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो आपको अपने पैसे वहां लगाने चाहिए जहां रिटर्न की गारंटी हो। भले ही आपके पैसे पर मिलने वाला ब्याल बहुत ज्यादा न हो। ऐसे में कुछ PPF, NSC, KVP और FD जैसी सरकारी स्कीम काम आ सकती हैं।

हालांकि, सरकार ने इन छोटी जमा योजनाओं पर सरकार ने ब्याज दरें घटा दी हैं, लेकिन अभी भी इनमें आपके पैसे डबल होने की गारंटी है। अगर आप इन स्कीम में निवेश का मन बना रहें हैं तो जान लें, कहां कितने दिनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

Latest Videos

रुल ऑफ 72 का फॉर्मूला

इस चीज को हम रुल ऑफ 72 से समझने की कोशिश करेंगे ये नियम एक्सपर्ट्स का एक सटीक फॉर्मूला हैं। इस रुल के जरिए यह पता किया जाता है की आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा। जैसे की मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें आपको  8 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा । 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में डबल हो जाएंगे।

किसान विकास पत्र (KVP)

अगर आप किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.9% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.43 साल (72/6.9) लगेंगे। यहां 124 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

KVP के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है। 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको  6.8% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.58 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 126 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

NSC के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं । इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है और निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 7.1% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.14 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 120 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

PPF के लिए मिनिमम निवेश 500 रुपये है और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये सालाना है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में 500 रुपये के साथ खोल सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में सिर्फ सिंगल अकाउंट ही खोला जा सकता है। ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा नहीं है। 

पीपीएफ अकाउंट अपने बच्चे के नाम भी खोल सकते हैं। 18 साल का होने के बाद उसे अकाउंट मेनटेन करने का अधिकार मिल जाता है। इस स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।  

डाकघर में 5 साल की FD

अगर आप डाकघर में 5 साल की FD वाली स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.7% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72  पैसा डबल होने में समय 10.74 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 128 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। 

इस स्कीम के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है और निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal