'स्टील किंग' के भाई प्रमोद मित्तल पर 24 हजार करोड़ का कर्ज, बेटी की शादी में किए थे 500 करोड़ खर्च

'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल (Laxmi Mittal) के छोटे भाई प्रमोद मित्तल (Pramod Mittal) दिवालिया होने की हालत में पहुंच चुके हैं। उन पर 24 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। एक समय अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपए खर्च कर प्रमोद मित्तल मीडिया की सु्र्खियों में छा गए थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 5:29 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 11:07 AM IST

बिजनेस डेस्क। 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल (Laxmi Mittal) के छोटे भाई प्रमोद मित्तल (Pramod Mittal) दिवालिया होने की हालत में पहुंच चुके हैं। उन पर 24 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। एक समय अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपए खर्च कर प्रमोद मित्तल मीडिया की सु्र्खियों में छा गए थे। प्रमोद मित्तल की हिस्सेदारी आर्सेलर (ArcelorMittal) के कारोबार में भी है। 64 साल के प्रमोद मित्तल कई कर्जों के गारंटर बने थे। वे ब्रिटेन में रहते हैं। 

क्या कहना है प्रमोद मित्तल का
प्रमोद मित्तल का कहना है कि उन पर करीब 23,750 करोड़ रुपए का बकाया है और उन्होंने अपनी सारी संपत्ति एक सौदे में गंवा दी है। प्रमोद मित्तल का कहना है कि उनके पास आमदनी का अब कोई जरिया नहीं रह गया है। उनके पास दिल्ली में एक प्लॉट है, जिसकी कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है। प्रमोद मित्तल का कहना है कि उनका महीने का खर्च करीब 2 लाख रुपए है, लेकिन अब उनके सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है। वे कभी भी ब्रिटेन के सबसे बड़े दिवालिया घोषित किए जा सकते हैं। 

जालसाजी के केस में हुए थे गिरफ्तार
प्रमोद मित्तल पर ब्रिटेन स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) का 2,210 करोड़ रुपए का बकाया था। वे कई कर्जों के एवज में गारंटर थे, लेकिन धोखाधड़ी के मामले में फंसने के बाद कर्ज नहीं चुका पाए। धोखाधड़ी का यह मामला कोयला प्लान्ट GIKIL से जुड़ा था। उन्हें 2019 में बोस्निया में गिरफ्तार भी किया गया था। बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल ने दो बार आपराधिक कार्रवाई से बचाने में उनकी मदद की थी। 

साल 2003 से चला रहे थे फर्म
प्रमोद मित्तल 1 हजार कर्मचारियों वाली  GIKIL को साल 2003 से चला रहे थे। उन्हें इस प्लान्ट के अकाउंट से 84 करोड़ रुपए के संदिग्ध ट्रांसफर के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इस रकम का ट्रांसफर साल 2006 से 2015 के बीच किया गया था। इस प्लान्ट में एक लोकल पब्लिक कंपनी KHB का भी शेयर है। गिरफ्तारी के बाद प्रमोद मित्तल को 92 करोड़ रुपए की जमानत पर रिहा किया गया था। इसके बाद ही मीडिया में खबरें आने लगी थीं कि संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। 

आर्सेलर के कारोबार में हिस्सेदारी
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) में प्रमोद मितत्ल की हिस्सेदारी 28,200 करोड़ रुपए की है। लक्जमबर्ग स्थित इस कंपनी का कुल कारोबार 84,600 करोड़ रुपए का है। लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। लंदन के पॉश इलाके मेफेयर में लक्ष्मी मित्तल की 2000 करोड़ रुपए की हवेली है। 

 

Share this article
click me!