
Punjab National Bank FD Rates: महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद लोन लेना महंगा हो गया है। साथ ही लोगों की ईएमआई भी बढ़ गई है। हालांकि, कर्ज महंगा होने के बाद बैंक अब ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अब तक कई सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी कर चुके हैं। इसी बीच, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने ग्राहकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई ब्याज दरें 19 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं।
26 अक्टूबर को भी बैंक ने बढ़ाए थे एफडी रेट्स :
19 दिसंबर से पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ से कम की जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इससे पहले बैंक ने 26 अक्टूबर, 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढाई थीं। बैंक ने 666 दिनों के जमा पर ब्याज दरों को 6.30% फीसदी से बढ़ाकर 7.25% कर दिया है। इसी अवधि के लिए बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% तक ब्याज दे रहा है।
सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज :
इसी तरह पीएनबी ने 3 साल और 10 साल के जमा पर ब्याज दर में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने इस अवधि में ब्याज दरें 6.10% से बढ़ाकर 6.50% कर दी है। वहीं, इस अविध के लिए सीनियर सिटीजंस को 7.30 % ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 600 दिन के जमा पर सीनियर सिटीजंस को 7.80% की दर से ब्याज मिलेगा।
सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% तक ब्याज :
7 दिन से 10 साल के जमा पर सीनियर सिटीजंस को 4% से लेकर 7.75% तक ब्याज मिलेगा। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए बैंक इसी अवधि के लिए 4.30% से 8.05% तक ब्याज दे रहा है। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 60 साल से 80 साल क बीच के वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य से 50 बेसिक प्वाइंट अधिक का ब्याज मिलता है। जबकि 80 साल से अधिक के बुजुर्गों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले 80 बेसिक प्वाइंट अधिक ब्याज ऑफर किया जाता है।
ये भी देखें :
Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News