Rakesh Jhunjhunwala को Tata Group ग्रुप की इस कंपनी की वजह से 10 मिनट में हो गया 318 करोड़ का नुकसान

निफ्टी (Nifty50) में शुक्रवार को करीब 263 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जबकि बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 889 अंकों पर बंद हुआ है। शेयर बाजार में इस गिरावट के कारण सिर्फ दस मिनट में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को टाइटन कंपनी के शेयर (Titan Share Price) में गिरावट की वजह से 10 मिनट में लगभग 318 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

बिजनेस डेस्‍क। ग्‍लोबल मार्केट में कमजोरी की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) सुबह गिरावट के साथ कर रहा था। निफ्टी (Nifty50) में शुक्रवार को करीब 263 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जबकि बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 889 अंकों पर बंद हुआ है। शेयर बाजार में इस गिरावट के कारण सिर्फ दस मिनट में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को टाइटन कंपनी के शेयर (Titan Share Price) में गिरावट की वजह से 10 मिनट में लगभग 318 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। टाइटन कंपनी के शेयर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 2,336 रुपए के स्तर पर खुला था और सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर कंपनी का शेयर 2,283.65 प्रति शेयर के स्तर पर गिर गया था।

टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत कल एनएसई पर 2,357.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुई थी और आज यह बाजार खुलने के 10 मिनट बाद 2,283.65 रुपए पर आ गया। इस अवधि में प्रति शेयर 73.60 रुपए की गिरावट आई। जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, टाटा ग्रुप की इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,37,60,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 3.80 फीसदी है। इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर या कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। तो, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,33,00,970 शेयर हैं।

Latest Videos

झुनझुनवाला दंपति को 10 मिनट पर में 318 करोड़ रुपए का नुकसान
जैसा कि झुनझुनवाला दंपति के पास 4,33,00,970 टाइटन कंपनी के शेयर हैं और शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 73.60 रुपए प्रति शेयर की गिरावट आई। जिसकी वजह राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी को इस कंपनी के शेयरों से कुल 318 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं आज कंपनी का शेयर 2257.75 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर गया। इसका मतलब है कि कल मुकबले आज कंपनी का शेयर 99.45 रुपए तक टूटा। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 431 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:- New E-Filing Portal पर 3.59 करोड़ से अधिक ITR File,  3 करोड़ से ज्‍यादा का ई-वेरिफ‍िकेशन

क्‍या कहते हैं जानकार
हालांकि बाजार के जानकार इस गिरावट को रिटेल इंवेस्‍टर्स के लिए खरीदारी के अच्छे अवसर के रूप में देख रहे हैं। जानकारों की मानें तो टाइटन कंपनी के शेयरों को 2200 रुपए के स्तर पर मजबूत समर्थन प्राप्त है। इस स्टॉक को मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए और स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 2350 से 2400 रुपए के तत्काल अल्पकालिक लक्ष्य के लिए इसे रोकना चाहिए। जानकारों को निवेशकों की सलाह है कि अगर स्टॉक 2230-2240 के स्तर के आसपास गिरता है तो वे और खरीदारी करें।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी