RBL बैंक, जोमैटो और मास्‍टरकार्ड ने की पार्टनरशिप, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Published : Mar 02, 2020, 08:35 PM IST
RBL बैंक, जोमैटो और मास्‍टरकार्ड ने की पार्टनरशिप, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

सार

आरबीएल बैंक और जोमैटो ने सोमवार को यहां मास्‍टरकार्ड की मदद से को-ब्रांडेड क्रेडिट पेश किया आनलाइन फूड डिलिवरी बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रख कर यह कार्ड पेश किया गया है

नई दिल्‍ली: आरबीएल बैंक और जोमैटो ने सोमवार को यहां मास्‍टरकार्ड की मदद से को-ब्रांडेड क्रेडिट पेश किया। आन लाइन फूड डिलिवरी बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रख कर यह कार्ड पेश किया गया है। इन कंपनियों की एक संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्डधारक पर जोमैटो से आनलाइन या आफ लाइन फूड बुकिंग पर कई लाभ की पेशकश की जाएगी। इसमें जोमैटो क्रेडिट्स, जोमैटो गोल्‍ड ग्‍लोबल मेंबरशिप और सभी प्रमुख घरेलू एयरपोर्ट्स पर लाउंज जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

आरबीएल बैंक को इससे तेजी से बढ़ते क्रेडिट कार्ड कारोबार में अपने परिचालन को विस्तृत और मजबूत बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

बैंक के पास वर्तमान में 25 लाख क्रेडिट कार्ड 

आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार के प्रमुख उत्‍कर्ष सक्‍सेना ने कहा, “ऑनलाइन फूड डिलिवरी में वृद्धि का रुख देखा जा रहा है... आरबीएल बैंक के पास वर्तमान में 25 लाख क्रेडिट कार्ड धारक हैं, और हम एडिशन कार्ड्स की संभावना के बारे में काफी रोमांचित हैं। ” 

ग्राहकों को मिलेगा फायदा 

जोमैटो के उपाध्‍यक्ष, उत्पाद, भुगतान एंव भागीदारी प्रद्योत घाटे ने कहा, “हम एक विशिष्‍ट को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेकर आने के लिए रोमांचित हैं, जो कार्डधारकों को प्रत्‍येक लेनदेन पर - चाहे यह जोमैटो एप या एक रेस्‍टॉरेंट पर किया जाए - रिवार्ड देगा। 

मास्‍टरकार्ड के दक्षिण एशिया बाजार के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष (बाजार विकास) राजीव कुमार ने कहा, “जीवनशैली और वरीयताओं के विकसित होने के साथ, ऑनलाइन फूड करने वाले भारतीय उपभोक्‍ताओं की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। को-ब्रांड कार्ड में उपभोक्‍ताओं के लिए महत्‍वपूर्ण मूल्‍य प्रदान करने की क्षमता है....।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें