Realme ने भारत में लॉन्च किेए ये फोन 35 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरी, जानें तमाम खूबियां

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में Realme ने भारत में भी अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया, 35 मिनट में स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा


 

नई दिल्ली: Realme ने भारत में भी अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च कर दिया है  ,आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया गया। इस फोन में कई  खूबियां है हालांकि इस फोन कि सबसे खास बात ये है कि इसमें 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे महज 35 मिनट में स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा। 

Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है  ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट की है वहीं टॉप वेरिएंट  12GB + 256GB की किमत 33,999 रुपये रखी गई है। वहीं रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिशिंग वाले Naoto Fukasawa मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। ये वेरिएंट केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आएगा। 

Latest Videos

Realme X2 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो, 90Hz रिफ्रेट रेट, 135Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले

प्रोसेसर - 2.96GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर

रैम -  8/12GB (LPDDR4X)रैम

स्टोरेज- 128/256GB UFS 3.0 स्टोरेज

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1

रियर कैमरा - इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP सैमसंग ISOCELL ब्राइट GW1 प्राइमरी सेंसर, f/2.5 टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 115-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP टर्शरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है.

फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP सोनी IMX471 कैमरा दिया गया है.

बैटरी- 50W सुपरVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी

कलर वेरिएंट- लूनार वाइट और नेप्चून ब्लू


इसके साथ  Realme ने Realme5 के अपग्रेड वर्जन Realme 5s को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी ब्रांड का यह लेटेस्ट फोन स्पलैश रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ उतारा गया है। इसके अलावा Realme 5s में आपको एआई फ्रीज़ और स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन मोड जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है।

Realme 5s के फुल स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले: टॉप पर वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.5 इंच का एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

चिपसेट: Realme 5s स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर चलता है

RAM: 4GB रैम

स्टोरेज:  64GB और 128GB स्टोरेज के बीच , जो 256GB तक expand किया जा सकता है।

रियर कैमरा:  quadcamera सिस्टम जिसमें 48-मेगापिक्सल ,  8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है।

फ्रंट कैमरा: फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: Realme 5s को 5000mAh की बैटरी द्वारा जीवित रखा गया है और यह 10W फास्ट चार्जिंग support करता है।

OS: Realme 5s एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 पर चलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर