शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही रौनक, बढ़त के साथ बंद हुआ Sensex-Nifty, रुपया 52 पैसे मजबूत

Published : Apr 29, 2020, 07:08 PM ISTUpdated : Apr 29, 2020, 07:20 PM IST
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही रौनक, बढ़त के साथ बंद हुआ Sensex-Nifty, रुपया 52 पैसे मजबूत

सार

वैश्विक संकेतों के उत्साहजनक रहने के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन रौनक रही। सेंसेक्स 606 अंक की बढ़त लिए बंद हुआ तथा निफ्टी भी सुधार कर 9,500 अंक के पार बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म करने की घोषणा से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई

बिजनेस डेस्क: वैश्विक संकेतों के उत्साहजनक रहने के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन रौनक रही। सेंसेक्स 606 अंक की बढ़त लिए बंद हुआ तथा निफ्टी भी सुधार कर 9,500 अंक के पार बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म करने की घोषणा से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। निवेशकों में इससे दुनियाभर के आर्थिक हालत सुधरने की उम्मीद जगी है।

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स दिन में 783.07 अंक तक चढ़ गया था। बाद में 605.64 अंक यानी 1.89 प्रतिशत बढ़कर 32,720.16 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 172.45 अंक यानी 1.84 प्रतिशत सुधरकर 9,553.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एचडीएफसी सबसे अधिक लाभ में रहा। यह शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

रुपया 52 पैसे मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में रहने से बुधवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ये शेयर्स रहे लाभ/ नुकसान में 

एचसीएल टेक्नोलॉजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर नरम रहे।

बढ़त के साथ बंद हुए एशियाई बाजार 

शंघाई, हांगकांग और सियोल जैसे प्रमुख एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी प्रारंभिक दौर में तेजी का रुख देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 2.99 प्रतिशत बढ़कर 23.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। आरंभिक सूचना के आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे की बढ़त के साथ 75.66 पर बंद हुआ।

कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी 

इस बीच कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 2.17 लाख के पार पहंच गयी है। भारत में 1,007 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 31787 हो गई है।  

(फाइल फोटो)
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें