चांदी कितनी महंगी होगी?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, चांदी की कीमत यहीं नहीं रुकने वाली है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आने वाले समय में चांदी 3.20 लाख रुपए तक भी जा सकती है, क्योंकि सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वेहिकल्स में चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। जबकि सैमको सिक्योरिटीज इसे 3.90 लाख रुपए यानी करीब 4 लाख तक पहुंचने का अनुमान लगा रही है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। चांदी की कीमतें बाजार के उतार-चढ़ाव और वैश्विक परिस्थितियों के अनुसार बदल सकती हैं। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। चांदी और अन्य निवेश विकल्पों में निवेश करने से पहले खुद रिसर्च करें और जरूरी होने पर फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।