...तो क्या देश के अमीरों को देना होगा 'सुपर रिच' टैक्स! सरकार को टैक्स अफसरों से मिला ये सुझाव

 देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद के लिए कई सीनियर टैक्स ऑफिसर्स ने सुपर रिच लोगों पर 40 प्रतिशत कर लगाने के साथ ही विदेशी कंपनियों पर भी ऊंची दर से शुल्क लगाने का सुझाव दिया है

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 3:51 PM IST

बिजनेस डेस्क: देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद के लिए कई सीनियर टैक्स ऑफिसर्स ने सुपर रिच लोगों पर 40 प्रतिशत कर लगाने के साथ ही विदेशी कंपनियों पर भी ऊंची दर से शुल्क लगाने का सुझाव दिया है। इंडियन रेवेन्यू सर्विस असोसिएशन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस  के चेयरमैन पीसी मोदी को (फिस्कल ऑप्शन ऐंड रिस्पांन्स टू द कोविड-19 एपिडेमिक) के नाम से यह प्रस्ताव दिया है।

ईमानदार टैक्सपेयर्स को राहत दे सरकार

फोर्स पेपर में  कहा गया कि कर राहत सिर्फ ईमानदार टैक्सपेयर्स को ही दी जानी चाहिए। विशेष रूप से ऐसे  टैक्सपेयर्स को जो समय पर रिटर्न दाखिल करते हैं। दस्तावेज में कहा गया है कि रिटर्न दाखिल नहीं करनले, स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं करने अथवा उसे रोककर रखने, फर्जी नुकसान के दावों के जरिये कर देनदारी कम करके दिखाने के कई मामले सामने आते रहते हैं। 
 
3-6 महीने के लिए किया जा सकता है लागू

IRS असोसिएशन के पेपर में ऐसे भी सुझाव दिए गए हैं जिसे कुछ समय के लिए ही लागू किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि अगर किसी की इनकम 1 करोड़ से ज्यादा है तो उसपर 30 की जगह 40 पर्सेंट टैक्स रेट लगाया जाए। जिसकी इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है उनके लिए फिर से वेल्थ टैक्स को लागू किया जाए। इसे फिलहाल 3-6 महीने के लिए लागू किया जा सकता है।

महंगाई भत्ते में सरकार ने लगाई रोक 

सरकार ने खर्च में कटौती करने के लिए 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक की अवधि के लिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर भी रोक लगा दी है। इससे सरकार को करीब 37,000 करोड़ रुपये की बचत होगी। इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए की 3 किस्तों से हाथ धोना पड़ेगा। 

टैक्स को 30 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया जाए 

बजट 2021 में वित्त मंत्री ने सुपर रिच के लिए सरचार्ज को लागू किया था। इसमें कहा गया है कि एक करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले लोगों पर 30 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत टैक्स लगाया जाना चाहिये। इसके अलावा पांच करोड़ से अधिक की सालाना आय वाले लोगों पर संपदा कर या वेल्थ टैक्स लगाया जाए जिससे सरकार की आय बढ़ेगी।

सुपर रिच लोगों पर वेल्थ टैक्स लगे

इस पेपर को 50 IRS अधिकारियों ने मिलकर तैयार किया है। उनका सुझाव है कि सुपर रिच पर दो तरह से टैक्स लगाया जा सकता है। 1 करोड़ से ज्यादा सालाना कमाई वालों को सुपर रिच कैटिगरी में रखा गया है। अभी इसपर टैक्स रेट 30 पर्सेंट है जिसे बढ़ाकर 40 पर्सेंट करने की बात की गई है। इसके अलावा अल्ट्रा रिच , जिनकी सालान इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है उनपर वेल्थ टैक्स लगाने का सुझाव दिया गया है।

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!