टमाटर को तरसे पाकिस्तानी, 400 रुपये किलो कीमत हुई तो सरकार पर यूं भड़क रहे हैं लोग

Published : Nov 21, 2019, 04:48 PM ISTUpdated : Nov 21, 2019, 04:56 PM IST
टमाटर को तरसे पाकिस्तानी, 400 रुपये किलो कीमत हुई तो सरकार पर यूं भड़क रहे हैं लोग

सार

 पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में टमाटर  400 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। टमाटर के बढ़ते दाम के लिए स्थानीय व्यापारी सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं। पाकिस्तान में अभी ईरान और स्वाच के टमाटर बिक रहे हैं। सरकार व्यापारियों को बाहर से टमाटर आयात करने की इजाजत नहीं दे रही है।  

कराची. पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपए किलो के पार पहुंच गया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में टमाटर  400 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक देश में टमाटर के दाम में बढ़ोतरी आयात पर लगे प्रतिबंध के कारण हुई है। 

महिने की शुरुआत में थी 117 रुपए कीमत   

पाकिस्तान में टमाटर के बढ़ते दाम के लिए स्थानीय व्यापारी सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं। मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह ईरान से 4,500 टन टमाटर के आयात के परमिट दिए थे। इस पर व्यापारियों का कहना है कि ईरान से आयात हुए 4,500 टन टमाटर में कराची मात्र 989 टन ही पहुंचता है। दरअसल पाकिस्तान में टमाटर की पैदावार कम होने के कारण दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पाकिस्तान में अभी ईरान और स्वाच के टमाटर बिक रहे हैं। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि इन आयातों के बाद भी  देश में टमाटर की आपूर्ती नहीं ह पा रही है। नवंबर के शुरुआत में दाम 117 रुपए प्रति किलो था। 

सरकार को बताया जिम्मेदार

मीडिया खबरों के मुताबिक व्यापारी टमाटर के दामों में बढ़ोतरी के लिए सरकार को दोषी मान रहे हैं। क्योंकि सरकार व्यापारियों को बाहर से टमाटर आयात करने की इजाजत नहीं दे रही है। बल्कि कुछ लोगों को आयात करने की इजाजत देकर कारोबार को प्रभावित किया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग