टमाटर को तरसे पाकिस्तानी, 400 रुपये किलो कीमत हुई तो सरकार पर यूं भड़क रहे हैं लोग

 पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में टमाटर  400 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। टमाटर के बढ़ते दाम के लिए स्थानीय व्यापारी सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं। पाकिस्तान में अभी ईरान और स्वाच के टमाटर बिक रहे हैं। सरकार व्यापारियों को बाहर से टमाटर आयात करने की इजाजत नहीं दे रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 11:18 AM IST / Updated: Nov 21 2019, 04:56 PM IST

कराची. पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपए किलो के पार पहुंच गया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में टमाटर  400 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक देश में टमाटर के दाम में बढ़ोतरी आयात पर लगे प्रतिबंध के कारण हुई है। 

महिने की शुरुआत में थी 117 रुपए कीमत   

Latest Videos

पाकिस्तान में टमाटर के बढ़ते दाम के लिए स्थानीय व्यापारी सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं। मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह ईरान से 4,500 टन टमाटर के आयात के परमिट दिए थे। इस पर व्यापारियों का कहना है कि ईरान से आयात हुए 4,500 टन टमाटर में कराची मात्र 989 टन ही पहुंचता है। दरअसल पाकिस्तान में टमाटर की पैदावार कम होने के कारण दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पाकिस्तान में अभी ईरान और स्वाच के टमाटर बिक रहे हैं। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि इन आयातों के बाद भी  देश में टमाटर की आपूर्ती नहीं ह पा रही है। नवंबर के शुरुआत में दाम 117 रुपए प्रति किलो था। 

सरकार को बताया जिम्मेदार

मीडिया खबरों के मुताबिक व्यापारी टमाटर के दामों में बढ़ोतरी के लिए सरकार को दोषी मान रहे हैं। क्योंकि सरकार व्यापारियों को बाहर से टमाटर आयात करने की इजाजत नहीं दे रही है। बल्कि कुछ लोगों को आयात करने की इजाजत देकर कारोबार को प्रभावित किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई