Vistara के चेयरमैन ने कहा, हम एयर इंडिया का कर रहे हैं मूल्यांकन

Published : Mar 02, 2020, 08:41 PM IST
Vistara के  चेयरमैन ने कहा, हम एयर इंडिया का कर रहे हैं मूल्यांकन

सार

 विस्तार एयरलाइन के चेयरमैन भास्कर भट्ट ने सोमवार को कहा कि वे एयर इंडिया का मूल्यांकन कर रहे हैं और बोली के बारे में निर्णय बाद में किया जाएगा

नई दिल्ली: विस्तार एयरलाइन के चेयरमैन भास्कर भट्ट ने सोमवार को कहा कि वे एयर इंडिया का मूल्यांकन कर रहे हैं और बोली के बारे में निर्णय बाद में किया जाएगा। केंद्र ने सरकारी एयरलाइन में विनिवेश प्रक्रिया फिर से शुरू की है जिसके बाद उन्होंने यह बात कही।

एयर इंडिया को 2018 में बेचने की कोशिश असफल रहने के बाद केंद्र सरकार ने इस बार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय किया है। वर्ष 2018 में सरकार ने एयरलाइन में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय किया था।

एयर इंडिया का मूल्यांकन कर रहे हैं

भट्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एयर इंडिया का मूल्यांकन कर रहे हैं। देश की सरकारी एयरलाइन के आकलन को लेकर आखिर किस कंपनी की रूचि नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बोली लगाते हैं या नहीं, यह बाद की बात है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या विस्तार या टाटा संस एयर इंडिया का आकलन कर रही है, उन्होंने कहा,‘‘हम (विस्तार) एक संयुक्त उद्यम हैं।’’ 

एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू

सरकार ने जनवरी में एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की और सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये बोली आमंत्रित की। इसमें एयर इंडिया एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत शेयरधारिता तथा एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल हैं।

बोली जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है और इसमें रूचि रखने वाले बोलीदाताओं का नेटवर्थ 3,500 करोड़ रुपये होना चाहिए।

निवेश और लोक परिसंपत्ति विभाग के सचिव तुहीन कांत पांडे ने 14 फरवरी को कहा था कि सरकार एयर इंडिया की बिक्री अगले वित्त वर्ष की पहली दमाही में पूरा करने की उम्मीद कर रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें