12वीं पास के लिए केंद्रीय सचिवालय में निकली भर्ती, आवेदन कर जल्द उठाएं सरकारी नौकरी के मौके का फायदा

इस पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2020 12:52 PM IST / Updated: Nov 23 2020, 06:25 PM IST

करियर डेस्क.  Cabinet Secretariat Recruitment 2020: कैबिनेट सचिवालय ने फील्ड असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. यह रिक्रूटमेंट भारत सरकार के संस्थानों में लैंग्वेज के आधार पर किया जाएगा। यहां हम आपको पदों की संख्या और विवरण की पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

पूर्वोत्तर क्षेत्र के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपेक्षित फॉर्मेट में 31 दिसंबर, 2020 से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन की आखिरी तारीख0 31 दिसंबर, 2020

वैकेंसी डिटेल (Vacancy Details)

फील्ड असिस्टेंट- 12 पद
अंगामी- 01 पद
अर्कनीज़- 01 पद
बोडो- 01 पद
ब्रू/रियांग- 01 पद
बर्मीज़- 01 पद
चिन- 01 पद
ज़ोंखा- 01 पद
कोनयाक- 01 पद
लाई- 01 पद
मारा- 01 पद
सेमा- 01 पज
ज़ेलियांग्रॉन्ग- 01 पद

योग्यता की शर्तें (Eligibility Criteria)

इस पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया (Recruitment Process)

इस पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

नोट: 12वीं पास कैंडिडेट्स 31 दिसंबर, 2020 से पहले अॉनलाइन आवेदन कर दें। आवेदन करने से पहले पूरी गाइडलाइंस और दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। 

Share this article
click me!