स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) भिलाई में निकली 296 पदों पर रिक्तियां, 10वीं, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

सार

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) भिलाई में  विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं। 10वीं, 12वीं के साथ डिप्लोमाधारी और इंजीनियरिंग पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) भिलाई में  विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं।  कुल 296 पदों के लिए एप्लिकेशन मांगे गए हैं। इनमें ऑपरेटर, टेक्वनीशियन, अटेंडेंट. फार्मासिस्ट, फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं, 12वीं के साथ डिप्लोमा किया हो या इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो। बता दें कि इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2019 है। 

- इन पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन 3 अक्टूबर,2019 को जारी हुआ है।
- आवेदन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर, 2019 से शुरू होगी।
- आवेदन देने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2019 है।
- आवेदन शुल्क देने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2019 है।

Latest Videos

पदों का विवरण
- ऑपरेटर, टेक्‍नीशियन (ट्रेनी) (S-3)-123
- अटेंडेंट, टेक्‍नीशियन (ट्रेनी/बॉयलरर ऑपरेटर) (S-1)-53
- माइनिंग फोरमैन (S-3)-14
- माइनिंग मेट (S-1)-30
- सर्वेयर (S-3)-04
- जूनियर स्‍टाफ नर्स (ट्रेनी) (S-3)-21
- फार्मासिस्‍ट (ट्रेनी) (S-3)-07
- सब फायर स्‍टेशन ऑफिसर (ट्रेनी) (S-3)  (सिर्फ पुरुषों के लिए) - 08
- फायरमैन कम फायर इंजन ड्राइवर(ट्रेनी) (S-1) (सिर्फ पुरुषों के लिए)  - 36

चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (PAT) और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।

कैसे करें आवेदन
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर जाकर Careers लिंक पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts