
करियर डेस्क. 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए सरकरी नौकरी का शानदार मौका है। यहां बेरोजगार युवाओं के लिए त्रिपुरा में नौकरियां निकली हैं। मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (MTS) और लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के कुल 4000 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिन अभ्यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करना हो। वह त्रिपुरा भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें-
त्रिपुरा भर्ती बोर्ड में निकली एलडीसी भर्तियों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू है, लेकिन अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन न किया हो। वह 30 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। एलडीसी के 1500 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
इसी प्रकार एमटीएस, ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2020 से शुरू होगी, जो 11 फरवरी 2021 तक चलेगी। इन पदों की कुल 2500 नियुक्तियां होनी हैं।
योग्यता
एलडीसी के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग आनी चाहिए, जिसकी स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। एमटीएस पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 41वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी
एलडीसी के लिए वेतनमान 5700 से 24000 रुपए तक और ग्रेड पे 2200 रुपए निर्धारित है।
नोट: कैंडडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें। साथ ही जरूरी दस्तावेज भी भेजें। गलत और अधूरी जानकारी वाला फॉर्म मान्य नहीं होगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi