Agnipath Scheme: 4 साल बाद अग्निवीरों को यहां मिलेगी नौकरी की प्राथमिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने की घोषणा

Published : Jun 15, 2022, 11:46 AM IST
Agnipath Scheme: 4 साल बाद अग्निवीरों को यहां मिलेगी नौकरी की प्राथमिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने की  घोषणा

सार

इस योजना के तहत देश के युवाओं को चार साल तक सेना में जॉब करने का मौका मिलेगा। इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 17 साल 6 महीने से 21 साल तक की होगी। 4 साल बाद सेवा मुक्त होने के बाद कैंडिडेट्स को 11 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।

करियर डेस्क.  केन्द्र सरकार ने युवाओं में सेना में भर्ती होने के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश के युवाओं को चार साल तक सेना में जॉब करने का मौका मिलेगा। इस योजना को लेकर अब केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने इस बात की जानकारी दी है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को रिटायरमेंट के बाद सीएपीएफ और असम राइफल्स में वरीयता दी जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 17 साल 6 महीने से 21 साल तक की होगी। 

क्या कहा गृहमंत्री ने
अग्निपथ स्क्रीम को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें कहा गया है। ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का एक दूरदर्शी व स्वागत योग्य निर्णय है। इसी संदर्भ में गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस निर्णय से ‘अग्निपथ योजना’ से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पायेंगे। इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है।

योजना को लेकर कई तरह के सवाल
बता दें कि मंगलवार को इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के लांच होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि जो युवा 4 साल के बाद सेवा मुक्त हो जाएंगे वो क्या करेंगे। इसे लेकर अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इन युवाओं को फिर से सेना में शामिल होने का मौका देने की बात कही है।  

अग्निवीरों को कितना मिलेगा वेतन
इस योजना को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लांच करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए हर साल वेतन पैकेज अलग-अलग तय किया गया है। वहीं, 4 साल बाद सेवा मुक्त होने के बाद कैंडिडेट्स को 11 लाख रुपए भी दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ जवान को इंश्योरंस कवर भी मिलेगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स को रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Agnipath Scheme: भारत में जॉब का पिटारा खुला, तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए 'अग्निवीरों' की भर्ती का ऐलान 

Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए