इंडियन एयरफोर्स में अग्निनवीरों की भर्ती : 24 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, जानिए कब है लास्ट डेट

अग्निपथ स्कीम के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है। युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी, उन्हें 'अग्निवीर' कहा जाएगा। 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा। भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी रिटायर हो जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 6:52 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 12:32 PM IST

करियर डेस्क : इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत देश के युवाओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वायुसेना ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। वायु सेना के ट्विटर हैंडल पर भर्ती नोटिफिकेशन शेयर किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख पांच जुलाई है। 24 जुलाई, 2022 से परीक्षा शुरू होगी। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या https://indianairforce.nic.in पर देख सकते हैं। एयरफोर्स की तरफ से अग्निनवीरों की भर्ती की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होंगी।

ऑनलाइन आवेदन और एग्जाम फीस
वायुसेना ने अग्निनवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फीस 250 रुपए है। जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। चालान के जरिए भी परीक्षा शुल्क भरा जा सकता है।

Latest Videos

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
अग्निनवीर के लिए 17 साल से 23 साल के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच, जिनका जन्म हुआ है, वे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास हो या फिर उसके पास तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और मैट्रिक की मार्कशीट या दो साल के वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ नॉन-वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट हो।

कैसे होगा सेलेक्शन
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के बाद आगे की प्रॉसेस होगी। 24 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे। कमीशन अधिकारी, पायलट, नेविगेटर के रूप में चयन के लिए सेलेक्शन टेस्ट नहीं होगा। 

परीक्षा से जुड़ीं महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 है। उस दिन शाम 5 बजे तक आवेदन हो सकेगा। 
ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी। 

इसे भी पढ़ें
थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी पोस्टिंग

'अग्निपथ' पर बवाल के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कहा- चार साल की सर्विस के बाद हम देंगे अग्निवीरों को मौका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts