इस राज्य में सभी परीक्षाएं स्थगित की गईं, कोरोना की वजह से लिया गया यह फैसला

कोरोना महामारी (Covid-19) के बढ़ते असर को देखते हुए तेलांगना में सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। तेलांगना स्टेट काउंसिल ऑफ हाईयर एजुकेशन (TSCHE) के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 5:51 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 11:27 AM IST

करियर डेस्क। कोरोना महामारी (Covid-19) के बढ़ते असर को देखते हुए तेलांगना में सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। तेलांगना स्टेट काउंसिल ऑफ हाईयर एजुकेशन  (TSCHE) के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। परीक्षा के अगले शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से डिग्री कोर्स, पोस्ट ग्रैजुएट और दूसरी तमाम परीक्षाएं रोक दी गई हैं। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। 

बाद में घोषित किया जाएगा कार्यक्रम
तेलांगना स्टेट काउंसिल ऑफ हाईयर एजुकेशन  (TSCHE) के अधिकारियों ने कहा कि सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। उनका कहना था कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रसार की वजह से परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

शिक्षण संस्थाएं रहेंगी बंद
तेलांगना सरकार ने मंगलवार को घोषण की थी कि राज्य में सभी शिक्षण संस्थान अस्थाई तौर बंद रहेंगे, ताकि कोरोना के संक्रमण का खतरा पैदा नहीं हो सके। वहीं, स्कूलों को बुधवार से ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का निर्देश भी जारी किया था, ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं आए। बता दें कि कुछ समय पहले कुछ यूनिवर्सिटीज ने यह नोटिफिकेशन जारी किया था कि रेग्युलर और सप्लीमेंट्री परीक्षाएं पहले के प्रोग्राम के मुताबिक जारी रहेंगी। वहीं, सरकार के फैसले से इस पर रोक लग गई है।    
 

Share this article
click me!