एडमिशन सेल के निदेशक डॉ प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि संत कबीर नगर के रहने वाले सोमनाथ गुप्ता ने बीए में टॉप किया है। वही मिर्जापुर के शिवम मिश्रा और कुशीनगर के रविराज पंकज क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सर्वेश कुमार को बीकॉम में पहला स्थान मिला है।
करियर डेस्क. Allahabad university entrance exam result 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ने अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (Under Graduate Entrance Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट ऑनलाइन मोड में घोषित किया गया है। जो कैंडीडेट परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको टॉपर्स के बारे में बता रहे हैं।
एडमिशन सेल के निदेशक डॉ प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि संत कबीर नगर के रहने वाले सोमनाथ गुप्ता ने बीए में टॉप किया है। वही मिर्जापुर के शिवम मिश्रा और कुशीनगर के रविराज पंकज क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सर्वेश कुमार को बीकॉम में पहला स्थान मिला है।
ये है टॉपर्स लिस्ट
बीए रिजल्ट (BA)
1st रैंक: सोमनाथ गुप्ता
2nd रैंक: शिवम मिश्रा
3rd रैंक: रविराज पंकज
4th रैंक: अंशुल वर्मा
5th रैंक: चंदन कुमार मेहता
बीकॉम रिजल्ट (BCom)
1st रैंक: सर्वेश कुमार
2nd रैंक: प्रफुल्ल मल्होत्रा
3rd रैंक: मुदित बख्शी
बीएफए रिजल्ट (BFA)
1st रैंक: दिव्यांश कुमार नंदा
2nd रैंक: राजकुमार कुश्वाहा
3rd रैंक: केएम अनुराधा
बीपीए रिजल्ट (BPA)
1st रैंक: प्रज्ञा कुमारी
2nd रैंक: अर्जुन तिवारी
3rd रैंक: आन्या चौधरी
बीएससी बायो (BSc Bio)
1st रैंक: सौम्या त्रिपाठी
2nd रैंक: अभय कुमार मौर्या
3rd रैंक: अर्पित सिंह
बीएससी गणित (B.Sc. Math)
1st रैंक: अविनाश मधेशिया
2nd रैंक: यश तिवारी
3rd रैंक: रवि कुमार
बीएससी होम साइंस (BSc Home Science)
1st रैंक: अंकिता गुप्ता
2nd रैंक: प्रियंका यादव
3rd रैंक: दीप्ति यादव
यूजी (UG) और पीजी कोर्सेज (PG courses) के लिए परीक्षा पिछले महीने आयोजित की गई थी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए बीकॉम और बीएससी के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन बीए एलएलबी और पीजीएटी का रिजल्ट 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।