SBI में बंपर भर्ती के लिए इस साइट पर करें अप्लाई, किसी भी विषय के ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

Published : Oct 05, 2021, 05:28 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 05:29 PM IST
SBI में बंपर भर्ती के लिए इस साइट पर करें अप्लाई, किसी भी विषय के ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

सार

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की होनी चाहिए। फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को  31 दिसंबर 2021 तक ग्रेजुएशन किया जाना जरूरी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट्स भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए यहां करें अप्लाई...

करियर डेस्क । SBI PO Recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ibpsonline.ibps.in/sbiposasep21 पर या https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। वैकेंसी की संख्या 2056  है। 
आवेदन से पहले तैयार रखें ये डॉक्युमेंट
आवेदन भरने से  पहले अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर का प्रोफार्मा, लेफ्ट हैंड का थंब इम्प्रेशन,  और खुद की हैंड राइटिंग वाला घोषणा पत्र का स्कैन किया हुई कॉपी साथ रखें।

इस साइट पर  भरें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर विजिट करें, यहां उम्मीदवार के रुप में खुद का रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन भरें। 

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ऑनलाइन करें पेमेंट

निर्धारित शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। शुल्क डिपॉजिट होने के बाद ई रिसीप्ट व भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म आपको दिखाई देगा। इसकी कॉी अपने पास सुरक्षित रख लें।  एप्लीकेशऩ फॉर्म का प्रिंट आउट SBI को न भेजें। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 है। 

पदों के लिए आवश्यक योग्यता 
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की होनी चाहिए। फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार को  31 दिसंबर 2021 तक ग्रेजुएशन किया जाना जरूरी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट्स भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 से मान्य होगी।  एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

त्रिस्तरीय होगी परीक्षा
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।  प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2021 में हो सकती है। मेन्स परीक्षा दिसंबर 2021 में संभावित है। इंटरव्यू (थर्ड फेज) फरवरी 2022 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है।  परीक्षा का रिजल्ट फरवरी या मार्च 2022 में घोषित किया जायेगा।

कॉल के जरिए ले सकते हैं आवेदन की जानकारी

आवेदन के समय किसी भी तकनीकी समस्या के लिए वर्किंग डे में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच 022-22820427 पर कॉल कर सकते हैं। उम्मीदवार का एक ही मोबाइल नंबर और  ईमेल आईडी मान्य होगी। 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज