BHU PG Admission 2022: बीएचयू पीजी कोर्स में लेना है एडमिशन तो आज शाम तक कर लें ये काम

इस साल सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जा रहा है। सीयूईटी पीजी क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स पीजी कोर्स में दाखिला ले सकते  हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 29 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन करना जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है। बीएचयू प्रशासन ने पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन (BHU PG Admission 2022) की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर, 2022 यानी आज तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टूडेंट्स बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं। बता दें कि आज के बाद भी छात्र अपनी प्रॉयरिटी भर सकते हैं। प्राथमिकता दर्ज करने की विंडो 30 अक्टूबर, 2022 तक ओपन रहेगी।

कौन कर सकता है आवेदन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस साल सीयूईटी एग्जाम (CUET 2022) के तहत एडमिशन दिया जा रहा है। सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022) क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को बीएचयू के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन दिया जा रहा है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी पास किया है, वे अपने स्कोर के आधार पर बीएचयू में अपना आवेदन कर सकते हैं। आज के बाद आवेदन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। किसी भी तरह की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स विजिट कर सकते हैं।

इस तरह करें बीएचयू पीजी में रजिस्ट्रेशन

इसे भी पढ़ें
Delhi University : क्या पहले राउंड की काउंसलिंग में नहीं ले पाए एडमिशन? करें ये काम

अब नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : ग्रेजुएशन के बाद करें एक साल का डिप्लोमा कोर्स, जॉब की नहीं रहेगी कमी


 

Share this article
click me!