BHU में स्पॉट एडमिशन: यूजी-पीजी कोर्स में मिलेगा दाखिला, ऐसे स्टूडेंट्स के पास मौका

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में अब स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन दिया जाएगा। यूजी और पीजी कोर्स में छात्रों के पास दाखिला पाने का एक और मौका है। 15-16 नवंबर, 2022 से इसकी शुरुआत हो जाएगी। स्टूडेंट्स के लिए बीएचयू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2022 9:40 AM IST

करियर डेस्क : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्रों को स्पॉट एडमिशन का मौका मिलने जा रहा है। विश्वविद्यालय की तरफ से ऐलान किया गया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में स्पॉट एडमिशन (BHU Spot Admission 2022) दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत सिर्फ उन छात्रों को एडमिशन का मौका दिया जाएगा। जिन्होंने पहले बीएचयू यूजी और पीजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन वरीयता नहीं भर पाए थे। अब मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर उन्हें स्पॉट या मोप अप राउंड में प्रवेश मिल सकेगा। बीएचयू प्रशासन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

स्पॉट राउंड से एडमिशन
बीएचयू की तरफ से जो ट्वीट किया गया है, उसमें लिखा है- 'बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वय समिति ने छात्रों के अनुरोध को स्वीकार करते उन्हें एडमिशन का एक और मौका दिया है। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी वरीयता नहीं भरी थी, उन्हें इस राउंड से खाली सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। 

स्पॉट राउंड एडमिशन की तारीखें
विश्वविद्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए 15 और 16 नवंबर, 2022 तक स्पॉट राउंड एडमिशन होगी। वहीं, पीजी कोर्सेस के लिए 22 और 23 नवंबर को इसका आयोजन होगा। पात्रता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर स्टूडेंट्स अपनी फीस जमा कर सकते हैं। फीस के भुगतान के साथ ही एडमिशन की पुष्टि हो जाएगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CUET 2022 से एडमिशन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अलग-अलग यूजी और पीजी कोर्सेस समेत डॉक्टरेट के कुल 350 से ज्यादा कोर्स संचालित होते हैं। इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय छात्रों को एडमिशन दे रहा है। काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी चल रही है। जल्द ही क्लासेस भी शुरू हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें
NCC के फायदे जानते हैं आप : 12वीं या ग्रेजुएशन में जॉइन करें एनसीसी, सेना-पुलिस में नौकरी पक्की !

अब PhD के लिए रिसर्च पेपर की अनिवार्यता खत्म, जानें UGC ने क्यों बदल दिया यह नियम


 

Share this article
click me!