सरकारी नौकरी पाने में बेहद मददगार हैं ये 10 मोबाइल एप्स, मस्ती-मस्ती में करवा देंगे एग्जाम पास

आज के जमाने में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है, कि आपके मोबाइल फोन में ही आपको दुनिया की सारी चीजें मिल जाती है। स्मार्ट फोन में ही आपको ऐसी कई एप्स मिल जाएंगी जो आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करवा सकती हैं और वो भी मुफ्त में। इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा ट्यूटर साबित हो सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 8:28 AM IST

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का सपना कई लोगों का होता है और यूथ के बीच ये सबसे पसंदीदा ऑप्शन भी है। सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स महंगी से महंगी कोचिंग क्लास भी ज्वाइन करते है। लेकिन कोरोनाकाल में कोचिंग सेंटर बंद होने के चलते सभी लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाई करने लगे हैं। आज के जमाने में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है, कि आपके मोबाइल फोन में ही आपको दुनिया की सारी चीजें मिल जाती है। स्मार्ट फोन में ही आपको ऐसी कई एप्स मिल जाएंगी जो आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करवा सकती हैं और वो भी मुफ्त में। इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा ट्यूटर साबित हो सकता है। बस आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें। तो चलिए आज हम आपको कई सारे ऐसे मोबाइल एप (Mobile apps) के बारे में बताते है, जो एसससी से लेकर आईएएस तक के एक्जाम क्रैक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Gradeup
ग्रेडअप प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exam ) के लिए भारत का सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी करवानी वाली एप है। अपनी वेबसाइट और एप के माध्यम से यह देश के 2500 शहरों में 1.3 करोड़ से ज्यादा छात्रों को कई परीक्षाओं के लिए तैयारी करवा रही है। इसपर इंटरेक्टिव लाइव क्लासेस, माइंड मैप्स, लाइव एनालिसिस के साथ मॉक टेस्ट और साथ ही 1-टू -1 मेंटरशिप शामिल हैं। ये रिकॉर्डेड वीडियो और लेक्चर छात्रों के लिए उपयोगी साबित हुए हैं।

Daily current affairs and GK quiz
आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जीके और करेंट अफेयर्स से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है। ऐसे में आप फ्री में अपनी जीके और सीए की नॉलेज बढ़ा सकते हैं, वो भी इस एप के जरिए। Daily current affairs and GK quiz को डाउनलोड कर आप लेटेस्ट न्यूज, एक्जाम डेट, इजी ट्रिक्स और जीके की नॉलेज अपडेट कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात की इसपर अंग्रेजी के साथ-साथ आपको हिन्दी में भी कंटेन्ट मिल जाता है। इस एप को आप iOS और एंड्राइड डिवाइस पर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। 

टेस्टबुक (Testbook)
यह एप बैंक SO, बैंक PO, बैंक क्लर्क, SSC CGL, SSC MTE, SSC JE, GATE जैसी कई सारी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर बताता है। इस एप पर सिलेब्स के लॉजिकल रीजनिंग, क्वानटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, कंप्यूटर, बैंकिंग अवेयरनेस और कोर इंजीनियरिंग के विषय उपलब्ध हैं। यह एप एंड्रॉइड डिवाइस में गुगल प्ले स्टोर Google Play store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

Adda 247
बैंकिंग परीक्षा जैसे आईबीपीएस, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, बैंक पीओ, एसबीआई क्लर्क, एसबीआई पीओ के लिए ये एप काफी पॉपुलर है। इस एप में भी आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में कंटेंट मिल जाता है। साथ ही यह बहुत ही सरल और अट्रैक्टिव यूजर इंटरफेस देता करता है। यह एप iOS और एंड्राइड डिवाइस से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

Pocket Aptitude 
ये एप सबसे बेस्ट एप में से एक है। इकोनॉमिक टाइम्स में भारत की टॉप कॉम्पेटेटिव परीक्षा तैयारी एप में इसे सबसे अच्छा माना था। इसमें 2000 से ज्यादा प्रश्नों और समस्याओं को हल किया गया है ताकि आप आसानी से इसे समझ सकें और उनके लिए तैयारी कर सकें। यह एप Google Play और iTunes से Android और iOS डिवाइस पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

Share this article
click me!