अब छात्र बीएचयू (BHU) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 सितंबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
करियर डेस्क. अगर आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीएचयू ने एकेडमिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में ए़डमिशन के लिए डेट को आगे बढ़ा दिया है। ये डेट 6 दिनों के लिए आगे बढ़ाई गई है। अब कैंडिडेट्स के प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह दिन बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढें- Upsc Interview: क्या महिलाओं का IQ कम होता है? इसका लॉजिक जानकर हैरान हो जाएंगे आप
अब छात्र बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 सितंबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पहले यह डेट 6 सितंबर थी। यूजी एंट्रेंस टेस्ट (UET) 2021 और पीजी एंट्रेंस टेस्ट (PET) 2021 के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 14 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी। यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- JEE Main 2021: फाइनल आंसर की जारी, कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड
इस संबंध में एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bhuet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। डेट के विस्तार के साथ, कैंडिडेट्स के पास अब एडमिशन परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय है। वहीं, आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2021 कर दी गई है। उम्मीदवार 13 सितंबर, 2021 तक परीक्षा फीस का भुगतान कर सकते हैं।