BSEB 12th class: इस दिन आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे कैंडिडेट्स

Published : Mar 15, 2022, 08:59 AM IST
BSEB 12th class: इस दिन आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे कैंडिडेट्स

सार

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी, इसी के आधार पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

करियर डेस्क. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 12वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 मार्च 2022 को रिजल्ट आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी, इसी के आधार पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बोर्ड की तरफ से रिजल्‍ट तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। टॉपर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि 133 सेंटर्स पर टॉपर की कॉपियों की चेकिंग का काम किया जा रहा है। उसके बाद ही रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- JEE Main Exam की डेट में हुआ बदलाव, अब 21 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा। 3 मार्च को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए प्रश्न पत्र आंसर की भी जारी की थी। इस आंसर की पर 6 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
कैंडिडेट्स यहां मांगी गई डिटेल्स को भरकर सब्मिट कर दें।
अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें- इस फील्ड में बनाएं करियर: डिजिटल मीडिया के दौर में बढ़ी इसकी डिमांड, मोटी सैलरी के साथ मिलती है पहचान 

टॉपर वेरीफिकेशन क्यों होता है
रिजल्ट तैयार करने के बाद हर स्ट्रीम से टॉपर को बुलाया जाता है, यहां उनका फिजिकल वेरीफिकेशन किया जाएगा, जिसमें टॉपर्स की हैंडराइटिंग का मिलान किया जाएगा। यदि परीक्षा कॉपी में लिखाई और टॉपर्स की लिखाई एक समान है तो ही उन्हें टॉपर घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही उनसे सवाल भी किए जाते हैं।

पहले आएगा 12वीं का रिजल्ट
BSEB Class 12 Result 2022 का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं, जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा। उसके बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट आएगा।

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए