BSEB Exam: बिहार बोर्ड 10वीं का सोशल साइंस पेपर whatsapp पर लीक, 8.46 लाख छात्र दोबारा देंगें परीक्षा

Published : Feb 20, 2021, 11:53 AM ISTUpdated : Feb 20, 2021, 12:03 PM IST
BSEB Exam: बिहार बोर्ड 10वीं का सोशल साइंस पेपर whatsapp पर लीक, 8.46 लाख छात्र दोबारा देंगें परीक्षा

सार

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू हुए तीन दिन ही हुए थे कि तीसरे दिन पेपर लीक की समस्या सामने आ गई। 10वीं परीक्षा के सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया। सुबह आठ बजे से ही यूट्युब चैनल और वाट्सएप ग्रुप पर मैट्रिक परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल हो गया।

करियर डेस्क.  BSEB 10th Social Science 2021: पेपर लीक की समस्या के कारण बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 में करीब 8 लाख से ज्यादा छात्रों को परेशान कर दिया। यहां 19 फरवरी को आयोजित हुई 10वीं कक्षा की सोशल साइंस विषय (Social Science Paper) का पेपर लीक हो गया। इसके बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने परीक्षा को रद्द कर दिया है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू हुए तीन दिन ही हुए थे कि तीसरे दिन पेपर लीक की समस्या सामने आ गई। मॉर्निंग शिफ्ट में आयोजित 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया। सुबह आठ बजे से ही यूट्युब चैनल और वाट्सएप ग्रुप पर ये प्रश्नपत्र वायरल हो गया। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी एक दूसरे की मोबाइल पर पेपर के प्रश्नों को देखते और उसके उत्तर पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए।

बोर्ड को मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले में परीक्षा से पहले पेपर लीक किया गया था जिसके कारण बोर्ड को परीक्षा को रद्द करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई हैं।

कैसे लीक हुआ पेपर ?

BSEB के अनुसार, पेपर व्हाट्सएप पर लीक हुआ था। स्टेट बैंक में झाझा शाखा के संविदा कर्मचारी विकास कुमार ने पेपर लीक किया था। उन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ पेपर की फोटो खींचकर साझा की थी, जो बीएसईबी 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 देने जा रहा था। इसके बाद से पेपर तेजी से सोशल साइट्स पर फैल गया।

फिर वायरल प्रश्नपत्र से मिलाने करने पर सामाजिक विज्ञान में पूछे गए सभी विषयों मसलन राजनीति शास्त्र, आपदा प्रबंधन, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि विषयों के प्रश्न वायरल प्रश्नपत्र से मैच हुए। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा को ही रद्द करने का फैसला किया।  

8 मार्च को दोबारा परीक्षा देंगे छात्र

BSEB 10 वीं सामाजिक विज्ञान 2021 परीक्षा की मॉर्निंग शिफ्ट में 8 लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस पेपर की परीक्षा दोबारा 8 मार्च को ली जायेगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। अब बीएसईबी 10 वीं सामाजिक विज्ञान 2021 की यह परीक्षा अब 8 मार्च, 2021 को फिर से आयोजित की जाएगी।

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक होने के बारे में माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार ने प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले पर जांच बैठाने की बात कही। उन्होंने कहा, ये पेपर खान से लीक हुए हैं इसकी जांच की जायेगी।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद