BPSC Recruitment 2021: पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के 31 पदों पर भर्ती, मास कॉम की डिग्री वाले फटाफट करें आवेदन

Published : Feb 15, 2021, 11:23 AM ISTUpdated : Feb 15, 2021, 11:32 AM IST
BPSC Recruitment 2021: पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के 31 पदों पर भर्ती, मास कॉम की डिग्री वाले फटाफट करें आवेदन

सार

वैकेंसी असिस्टेंट डायरेक्टर सह डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर निकली हैं। इसके लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 

करियर डेस्क. BPSC PRO Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 31 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भर्तियों का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। 

वैकेंसी असिस्टेंट डायरेक्टर सह डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर निकली हैं। इसके लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यहां क्लिक कर देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आइए जानते हैं वैकेंसी से जुड़ी जरूरी जानकारी। 

महत्वपूर्ण ताऱीख (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख:  16 फरवरी 2021 
आवेदन की अंतिम तारीख: 12 मार्च 2021 
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 12 मार्च 2021 

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं।

BPSC PRO योग्यता (Eligibilty)

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए।

BPSC PRO उम्र सीमा (Age Limit) 

इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिला कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन (How To Apply) 

  • इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां भर्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन को पढ़े।
  • विज्ञापन पढ़ने के बाद पात्र कैंडिडेट्स डायरेक्ट लिंक से आवेदन करें।
  • आवेदन 16 फरवरी से शुरू किए जाएंगे। 

 

फिलहाल इन भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान नहीं हुआ है। 

PREV

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई