एनसीसी सर्टिफिकेट का सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेस, पुलिस विभाग और यूपीएससी, एसएससी की भर्ती परीक्षाओं में फायदा मिलता है। इसके अलावा भी कई विभाग ऐसे हैं जहां एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर्स को प्रॉयरिटी दी जाती है।
करियर डेस्क : यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी होने जा रही है। अगर आप भी ग्रेजुएशन में दाखिला ले रहे हैं तो अपने कोर्स के साथ एनसीसी (NCC) जॉइन कर सकते हैं। एनसीसी के जरिए पर्सनॉलिटी डेवपमेंट तो होती ही है, लीडरशिप की क्वालिटी भी डेवलप होती है। इसका फायदा यह होता है कि जब आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी करते है, तब आपको छूट भी मिलती है। एनसीसी सर्टिफिकेट से आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस समेत कई सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है। आइए जानते हैं एनसीसी कैसे जॉइन कर सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं...
एनसीसी कैसे जॉइन करें
अगर आप एनसीसी जॉइन करना चाहते हैं तो सीनियर डिवीजन में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए एनसीसी यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग के पास जाकर आवेदन करना होता है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एनसीसी है तो को-ऑर्डिनेटर से संपर्क कर सकते हैं। जूनियर डिवीजन में रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल प्रिंसिपल के पास आवेदन कर सकते हैं।
स्कूल या यूनिवर्सिटी में न हो एनसीसी तो क्या करें
अब अगर आप ऐसे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में हैं, जहां एनसीसी नहीं है, इसका मतलब ये संस्थान एनसीसी सब-यूनिट से संबद्ध नहीं रखते तो भी आप एनसीसी के लिए इनरोल करा सकते हैं। एनरोलमेंट ओपन कैटेगरी में किया जाता है। एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क कर आप एनसीसी जॉइन कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनसीसी की आधिकारिक वेबसाइट indiancc.nic.in देख सकते हैं।
एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे
जीडी कॉन्स्टेबल और पुलिस भर्ती में बोनस अंक
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल, एसएससी सीपीओ भर्ती लिखित परीक्षा और पुलिस विभाग की भर्ती में होने वाली लिखित परीक्षा में एनसीसी होल्डर्स को अच्छी छूट मिलती है। उन्हें बोनस अंक दिया जाता है। अगर बोनस अंक की बात करें तो वह इस तरह से दिया जाता है...
NCC ‘C’ सर्टिफकेट- कुल अंक का 5 प्रतिशत
NCC ‘B’ सर्टिफिकेट- कुल अंक का 3 प्रतिशत
NCC ‘A’ सर्टिफिकेट- कुल अंक का 2 प्रतिशत
सेना की स्पेशल एंट्री
अगर आप सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तब एनसीसी सर्टिफिकेट ( NCC Certificate ) आपके काफी काम आ सकता है। इंडियन आर्मी हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत वैकेंसी निकालती है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास एनसीसी C सर्टिफिकेट होता है, उन्हें सीधे एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद सीधे अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिलती है। शर्त सिर्फ इतनी है कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होने चाहिए। इन पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फाइनल तौर पर चुने जाने के बाद उम्मीदवार की 49 हफ्ते की ट्रेनिंग ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में होती है।
NDA-CDS में स्पेशल छूट
एनसीसी सर्टफिकेट रखने वाले युवाओं को यूपीएससी (UPSC) की तरफ से आयोजित एनडीए और सीडीएस की परीक्षाओं में स्पेशल छूट दी जाती है। इसका मतलब भारतीय सेना में अधिकारी बनने की राह आसान हो जाती है। एनसीसी सी सर्टिफिकेट रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 33 पद, नौसेना अकादमी, इझिमाला और एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में तीन-तीन पद आरक्षित है। आपके पास यहां भी सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका होता है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल की 18000 से ज्यादा भर्ती : उम्मीदवार के काम आएगी ये जानकारी, आवेदन से पहले पढ़ें
SSC GD 2022 : इस बार बढ़ सकता है कट-ऑफ, जानें कितने नंबर पाने पाकर हो जाएंगे पास