
करियर डेस्क : सीबीएसई 10वीं-12वीं के 35 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार कब खत्म होगा, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जुलाई महीने के अंत तक दोनों क्लास के रिजल्ट (CBSE 10th-12th Result 2022) जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार बढ़ता जा रहा है। आमतौर पर जून में आने वाले नतीजे अब तक नहीं आ पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल यह इंतजार जुलाई के चौथे हफ्ते तक जा सकता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के मुताबिक इस दिन आएगा रिजल्ट
रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से जब सीबीएसई रिजल्ट को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून तक हुई थी। कॉपियों को चेक करने और मूल्यांकन में कम से कम 45 दिनों का समय लगता है। अभी करीब 30 दिन ही हुए हैं ऐसे में 15 दिनों से पहले ही रिजल्ट जारी हो जाएगा।
आखिर क्यों हो रही रिजल्ट में देरी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जब रिजल्ट तैयार करता है तो इसमें कई तरह की सावधानियां बरती जाती हैं। जिससे मार्कशीट मिलने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की गड़बड़ी की वजह से परेशान न होना पड़े। बोर्ड को यह भी तय करना है कि फाइनल नतीजों में पहले टर्म के रिजल्ट को कितना वेटेज देना है? इस पर भी मंथन चल रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि अब चूंकि इस बार 12वीं टर्म-2 परीक्षाएं 15 जून तक चलीं, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में कम से कम एक महीने से ज्यादा का वक्त तो लग ही जाता है। यही कारण है कि इस बार नतीजों के आने में देरी हो रही है।
How To Check CBSE 10th-12th Result 2022
इसे भी पढ़ें
CBSE 10वीं-12वीं में अगर फेल हो जाएं तो न ले टेंशन, आपको मिलेगा एक और चांस
CBSE 10th-12th Result 2022: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में नंबर कम आए तो न हो परेशान, इस तरह बढ़ सकते हैं मार्क्स