CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 में एक कमरे में बैठेंगे सिर्फ 12 स्टूडेंट्स, बढ़ेगी परीक्षा केंद्रों की संख्या

अलग-अलग स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत के आधार पर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही एक कमरे में सीमित परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति होगी। 

करियर डेस्क. CBSE Board Exam 2021:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10 वीं और 12वीं की 2021बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ऐसा कोरोना के चलते किया जा रहा है। हालांकि इस सुझाव पर आधिकारिक मोहर लगना बाकी है। बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 

अलग-अलग स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत के आधार पर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही एक कमरे में सीमित परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति होगी। 

Latest Videos

एक कमरे में बैठेंगे 12 परीक्षार्थी

बोर्ड इस बार परीक्षा में एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों के बैठाने पर विचार कर रहा है। सीबीएसई के लखनऊ शहर समन्वयक जावेद आलम खान के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने परीक्षा में सावधानी बरतने और कई बदलाव के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत एक कमरे में 12 परीक्षार्थी या कमरा बड़ा होने पर 12-12 के अनुपात में परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। 

परीक्षा तारीखों का इंतजार

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन होगा, जिसे खारिज करते हुए सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया कि बोर्ड की परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर लिखित आयोजित की जाएंगी, हालांकि बोर्ड परीक्षा की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं। लिखित परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

जनवरी में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

लिखित परीक्षाओं से पहले सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए बोर्ड जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकता है। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि प्रक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की वार्षिक परीक्षाओं का शेड़यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

 जल्द जारी होगी डेटशीट और एसओपी

हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल/डेटशीट अभी तक जारी नहीं किया गया। सीबीएसई के अनुसार, 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द परीक्षा की एसओपी और परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

पैरेंट्स की मांग मई में हो परीक्षाएं

वहीं पैरेंट्स की मांग है कि परीक्षाएं कोरोना संकट समाप्त होने के बाद मई में कराई जाएं। कुछ की मांग यह भी है कि परीक्षाएं पाठ्यक्रम में 50 फीसदी कटौती केअनुसार कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस में छात्रों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS